टमाटर में मौजूद लाइकोपीन (Lycopene) और कई अन्य एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidants) त्वचा पर फ्री रेडिकल्‍स के प्रभाव को रोकने और उम्र (Age) बढ़ने के संकेतों को दूर करने में मदद करते हैं. चेहरे पर पड़ी झाईयां, झुर्रिया, डार्क सर्कल (Dark Circle) आपकी खूबसूरती को ही नहीं कम कर देते हैं बल्कि समय से पहले आपको बूढ़ा बना देते हैं. अगर आप भी त्वचा (Skin) से जुड़ी समस्याओं को दूर करके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो (Instant Glow) लाना चाहते हैं तो ट्राई करें टमाटर का ये फेस पेक.

यह भी पढ़ें:Worst Foods For Immunity: इम्यूनिटी को कमजोर कर सकते हैं ये 5 फूड्स, तुरंत बना ले दूरी

टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए सामग्री

टमाटर, कॉफी और शहद से बना ये फेसपैक आपकी स्किन को टाइट करने के साथ ही कील-मुहांसों से भी छुटकारा दिलाएगा, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल.

1.आधा टमाटर

2.आधा चम्मच शहद

3. एक चम्मच कॉफी पाउडर

सबसे पहले आधा चम्मच लें और उसके ऊपर धीरे से कॉफी पाउडर डालें और इसके ऊपर शहद डाल दें, अब इसे गालों में धीरे-धीरे रगड़े. करीब 7-8 मिनट रगड़ने के बाद 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद साफ पानी से धो लें, इससे आपको तुरंत लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें:जोड़ों के दर्द और दांत दर्द में आराम देता है दालचीनी-शहद का मिश्रण, जानें अन्य फायदे

कैसे काम करेगा ये पैक

कॉफी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देकर के साथ त्वचा की सूजन और फुंसी कम करने के साथ निखार लाने में मदद करती हैं. वहीं टमाटर को चेहरे पर लगाने से डेड स्किन निकल जाती हैं, इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन बी और एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं जो स्किन को टाइट करने में मदद करता है, जिससे आपकी स्किन जवां रहने के साथ डार्क सर्कल, फाइन लाइन्स से छुटकारा मिल जाता है.

यह भी पढ़ेंः गुमगुने पानी में हल्दी नींबू मिलाकर पीने से बढ़ती है Immunity, ये हैं 7 चमत्कारी फायदे

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.