चेहरे की खूबसूरती बनी रहे इसके लिए ना सिर्फ लड़कियां सतर्क रहती हैं बल्कि लड़के भी खूब ख्याल रखते हैं. चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए उसे रेगुलर साफ करना जरूरी होता है जिसमें फेसवॉश स्किन केयर के लिए सबसे जरूरी होता है. ये आपके चेहरे से गंदगी, धूल-मिट्टी, प्रदूषण के कण, सीबम जैसी चीजों को दूर करता है लेकिन चेहरे को साफ करने के जितने फायदे होतचे हैं उतने ही ज्यादा नुकसान भी होते हैं. फेसवॉश करने के दौरान अगर आप भी ये गलतियां करते हैं तो पहले ये पढ़ लें और ऐसा करने से बचें.

यह भी पढ़ें: वजन कम करने के रामबाण इलाज है सोंठ, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

फेसवॉश करने में नहीं करें ये गलतियां

बार-बार फेसवॉश करने से त्वचा ड्राई होने, मुंहासे, रैशेज जैसी समस्याएं खड़ी हो जाती हैं. इसके अलावा ये 5 गलतियां पड़ सकती हैं भारी.

1. 30 सेकेंड से ज्यादा तक चेहरा धोना, सही नहीं होता है.

2. चेहरे की त्वचा ऑयली, ड्राई, नॉर्मल व संवेदनशील त्वचा के लिए अलग-अलग तरह के फेशवॉश आते हैं उनका इस्तेमाल नहीं करना गलत होता है.

3. चेहरे को गर्म पानी से धुलना गलत होता है. इससे स्किन को काफी नुकसान हो जाता है.

4. चेहरे की Double Cleansing ना करना. इसमें पहले एक ऑयल बेस्ड क्लिंजर का प्रयोग होता है और फिर वॉटर बेस्ड क्लिंजर से चेहरा साफ किया जाता है.

5. कान, गर्दन और हेयर लाइन के पास सफाई नहीं करना.

यह भी पढ़ें: दालचीनी लगाएंगे तो चांद जैसा चमकेगा आपका चेहरा, जानें किस तरह से लगाना है

इस पानी से ही करें फेसवॉश

अक्सर लोगों के मन में ये सवाल होता है कि फेसवॉश करने के लिए किस तरह का पानी इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसे में जवाब ये है कि चेहरा धोने के लिए ठंडा या गर्म दोनों ही पानी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. आपको फेसवॉश के लिए हमेशा गुनगुना पानी इस्तेमाल करना चाहिए. इससे आपके चेहरे के रोमछिद्रों की सफाई अच्छे से हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है जिसकी पुष्टि Opoyi Hindi नहीं करता है. इसपर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से आप सलाह ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ग्लोइंग त्वचा के लिए हल्दी में डालें ये 2 चीजें, जाने सामग्री और विधि