Shaheed Diwas 2023 Images, Quotes, and Message in Hindi: महात्मा गांधी ने विश्व की शांति, अंहिसा और सद्भाव का मार्ग दिखाया. उन्होंने अपना जीवन सत्य की व्यापक खोज में समर्पित कर दिया. देश के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायक मोहनदास करमचंद गांधी की मृत्यु 30 जनवरी 1948 को हुई थी. इस दिन नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. बापू की पुण्यतिथि को हर वर्ष 30 जनवरी को शहीद दिवस (Shaheed Diwas 2023) के रूप में मनाया जाता है. भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में महात्मा गांधी सबसे प्रसिद्ध नाम है. देश में महात्मा गांधी की याद में 30 जनवरी को शहीद दिवस मनाया जाता है.  इस लेख में हम आपके लिए लेकर आये हैं. शहीद दिवस कोट्स, इमेज और संदेश, जिसे अपनों के साथ साझा कर महात्मा गांधी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Mahatma Gandhi Punyatithi 2023 Speech in Hindi: महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर दें ये स्पीच, हर कोई करेगा तारीफ

शहीद दिवस इमेज, कोट्स और संदेश इन हिंदी (Shaheed Diwas 2023 Images, Quotes, and Message in Hindi)

1. अपनी आज़ादी को हम हरगिज
भुला नहीं सकते
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं
शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को शत् शत् नमन

2. ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम,
तेरी राहों में जान तक लुटा जायेंगे
फूल क्या चीज है, तेरे कदमो में हम,
भेंट अपने सरो की चढ़ा जायेंगे
शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को शत् शत् नमन

यह भी पढ़ें: Mahatma Gandhi Punyatithi 2023 Quotes and Images in Hindi: महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर अपनों को शेयर करें ये इमेज और कोट्स

3. आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,

खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है,
शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को शत् शत् नमन

— Lalji Desai (@LaljiDesaiG) January 30, 2023

4. दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं
शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को शत् शत् नमन

यह भी पढ़ें: Mughal Garden renamed: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला, जानें अब किस नाम से जाना जाएगा

5. जब तुम शहीद हुए थे
तो ना जाने कैसे तुम्हारी माँ सोई होगी
एक बात तो तय है
तुम्हे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी
शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को शत् शत् नमन