Happy Sawan Shivratri 2022: Images, Quotes, Wishes, Messages; सावन का पावन महीना चल रहा है. यह महीना भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है. प्रत्येक महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस बार सावन शिवरात्रि का पावन त्योहार (Festival) मंगलवार (26 जुलाई) को मनाया जाएगा. इस दिन शिव गौरी का मंगलकारी योग भी बन रहा है. सावन शिवरात्रि  (Sawan Shivratri) के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक या जलाभिषेक करने का बहुत अधिक महत्व होता है. मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक करने से व्यक्ति के सभी संकट दूर होते हैं. शिवरात्रि के दिन व्रत रखने से मनुष्य को शिवलोक की प्राप्ति होती है और जाने अनजाने में हुए पापों से मुक्ति मिलती है. सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri Wishes) के अवसर पर आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को शिवभक्ति से भरे ये खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Sawan Shivratri: कब है सावन की शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

1.भोले की महिमा है अपरम्पार

करते हैं अपने भक्तों का उद्धार

शिव की दया आप पर बनी रहे

और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें.

सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज क्यों मनाया जाता है?

2.भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको

उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको

आप करें अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की

और हर किसी का प्यार मिले आपको.

सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

3.सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं

अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं

शिव ही ब्रह्म, शिव ही शक्ति हैं.

सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Sawan Shivratri 2022: सावन की शिवरात्रि पर पढ़ें ये कथा,घर में आएगी खुशहाली

4.भक्ति में है शक्ति बंधू,

शक्ति में संसार है,

त्रिलोक में है जिसकी चर्चा

उन शिव जी का आज त्योहार है.

सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

5.भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया

मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में

जो कभी किसी ने नहीं पाया.

सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Sawan 2022: कर्ज से हैं परेशान? सावन में बस कर दें ये उपाय, फिर देखें कमाल

6.तुम धरती तुम ही अम्बर

तुम ही गंगा तुम ही समंदर

तुम ही सब जगह विराजमान

तुम ही सब इंसान के अंदर

हर हर महादेव.

सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

7.है हाथ में डमरू

और काल नाग है साथ

है जिसकी लीला अपरम्पार

वो है भोले नाथ.

यह भी पढ़ें: रोटी परोसते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी!

सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

8.ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं

भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूं.

सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं