सावन का हर दिन श्रेष्ठ माना जाता है. सावन माह में भोलेनाथ प्रसन्न को खुश करने के लिए शिव भक्त पैदल कांवड़ यात्रा कर गंगाजल भरकर लाते हैं और शिवलिंग पर अर्पित करते हैं. सावन की शुरुआत के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाती है. 26 जुलाई 2022 सावन की शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा का समापन होगा. इस बार सावन 29 दिनों का है. वैसे तो सावन के हर दिनों में शिव पूजा का महत्व है लेकिन इस माह में 8 खास दिन है जिसमें महादेव की आराधना से विशेष वरदान मिलता है.

यह भी पढ़ें: स्नेक प्लांट लगाने से जीवन की बाधाओं से मिलेगा छुटकारा, मिलेंगे ये फायदे

सावन पहले सोमवार 2022 पर शुभ योग

18 जुलाई 2022- पहले सावन सोमवार पर तीन अति शुभ योग बन रहे हैं. रवि योग, शोभन योग और पंचमी तिथि होने से मौना पंचमी का योग. ऐसे में भोलेनाथ की पूजा का फल तीन गुना बढ़ जाएगा.

यह भी पढ़ें: Sawan 2022: सावन के माह में खरीदें ये शुभ चीजें, बरसेगी मां लक्ष्मी-शिवजी की कृपा!

सावन दूसरे सोमवार 2022 पर शुभ योग

25 जुलाई 2022- दूसरे सावन सोमवार पर प्रदोष और सर्वार्थसिद्धि का संयोग बन रहा है. सावन सोमवार के साथ प्रदोष का व्रत पुण्य फलदायी माना जाता है.

सावन तीसरे सोमवार 2022 पर शुभ योग

1 अगस्त 2022- तीसरे सोमवार पर विनायकी चतुर्थी, प्रजापति और रवियोग बन रहा है. शिव जी और गणेश जी की एक साथ पूजा करने से शुभ परिणाम मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: Sawan 2022: शिवजी के पास रखें ये पौधा, नहीं होगी कभी पैसों की तंगी

सावन चौथे सोमवार 2022 पर शुभ योग

8 अगस्त 2022 – चौथे और आखिरी सोमवार पर पुत्रदा एकादशी, पद्म योग और रवियोग बन रहे. एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है. सावन सोमवार के साथ एकादशी व्रत करने से सभी पाप कर्मों से मुक्ति मिलेगी इस दिन पद्म और रवियोग भी बन रहे हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.