बड़े दुख की बात है कि फेमस कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) अब हमारे बीच नहीं रहे. राजू श्रीवास्तव का बुधवार (21 सितंबर) को दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS) में निधन हो गया. राजू को 10 अगस्त को अचानक से कार्डियक अरेस्ट आया था, उसके बाद से प्रतिदिन वो जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते रहे और अंत में जिंदगी के आगे घुटने टेक दिए. राजू श्रीवास्तव का आज 21 सितंबर 2022 को निधन हो गया. 58 वर्षीय राजू का पिछले कई दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. राजू के परिवार वालों और फैंस को पूरी उम्मीद थी कि राजू मौत को पछाड़ कर जिंदगी की जंग जीत जाएंगे. लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और आखिरकार इस दुखद खबर ने सबको गमगीन कर दिया.

आपको बता दें कि 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे. तभी अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ और वो गिर गए. उनके जिम ट्रेनर राजू को तुरंत अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी अब नहीं दिखेगी, लेकिन ये 5 डायलॉग हमेशा कर देगी आपको लोटपोट

इन दिनों कार्डियक अरेस्ट के कई मामले सामने आ रहे हैं. अभी कुछ समय पहले फेमस सिंगर KK को भी कार्डियक अरेस्ट आया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी.

आजकल कार्डियक अरेस्ट के बढ़ते मामले चिंता का विषय बन गए हैं. कार्डियक अरेस्ट के मामले छोटी उम्र के लोगों में अधिक बढ़ गए हैं. आइए आज हम इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) क्या होता है? कार्डियक अरेस्ट के क्या लक्षण होते हैं? और किन लोगों को कार्डियक अरेस्ट का अधिक खतरा होता है?

यह भी पढ़ें: इस घरेलू उपचार से चुटकियों में गायब हो जाएगा पेट दर्द, जानें क्या है उपाय

कार्डियक अरेस्ट क्या है?

हार्ट हमारे शरीर का सबसे अहम पार्ट होता है. कार्डियक अरेस्ट एक ऐसी जानलेवा स्थिति है जिसमें हार्ट अचानक से काम करना बंद कर देता है. यदि हार्ट काम करना बंद कर दे तो वह खून को पंप नहीं कर पाता. और थोड़ी ही देर में इसका असर हमारी बॉडी पर दिखने लगता है.कार्डियक अरेस्ट जैसी आपातकालीन स्थिति में कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) और डिफिब्रिलेशन से कार्डियक अरेस्ट में कुछ मदद मिल सकती है. बता दें कि सीपीआर CPR आपके फेफड़ों में पर्याप्त ऑक्सीजन बनाए रखने में मदद करता है. इसलिए यदि उचित समय पर रिससिटेशन और डिफिब्रिलेशन मिल जाए तो जान बच सकती है.

यह भी पढ़ें: तंगहाल में राजू श्रीवास्तव ने ऑटो ड्राईवर होते हुए भी कॉमेडी के सपने को रखा जिंदा

कार्डियक अरेस्ट के क्या लक्षण हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट के लक्ष्ण पहले से नजर नहीं आटे. लेकिन फिर भी यदि नीचे दिए गए लक्षणों में से कोई भी संकेत हो सकते हैं. इसलिए यदि इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई डे तो तुरंत रिससिटेशन और डिफिब्रिलेशन दे सकते हैं और तुरंत अस्पताल जायें.

* सीने में दर्द होना

बेहोशी होना

उल्टी आना

हार्ट रेट तेज हो जाना

पेट और सीने में साथ में दर्द होना

सांस लेने में दिक्कत महसूस होना

यदि उपरोक्त लक्षणों के संकेत हो तो सावधान हो जायें और जान लें कि आपका दिल बीमार है जिससे कभी भी आपकी जिंदगी को खतरा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: राजू श्रीवास्तव के निधन पर जानें दिग्गज कलाकारों ने क्या कहा

क्यों आता है अचानक कार्डियक अरेस्ट

अचानक कार्डियक अरेस्ट आने पर दिल काम करना बंद कर देता है.सांस लेने में दिक्कत होने लगती है, और बेहोशी आने लगती है. यह हालात इलेक्ट्रिकल सिस्टम दिक्कत की वजह से बन जाते हैं. जिस वजह से हार्ट की पम्पिंग क्रिया काम नहीं करती और शरीर में ब्लड का बहाव रुक जाता है. आपको बता दें कि कई लोग कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक को एक ही समझते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इन दोनों में अंतर होता है. हार्ट अटैक आने पर दिल के एक हिस्से में ब्लड का पंहुचना बंद हो जाता है. जबकि कार्डियक अरेस्ट में दिल अचानक से काम करना बंद कर देता है. जानें किन लोगों को होता है कार्डियक अरेस्ट का अधिक खतरा रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट के मामले 35-40 की उम्र में देखने को मिलते हैं. इसके पीछे कुछ अहम कारक होते हैं जो नीचे बताये गए हैं.

यह भी पढ़ें: वीगन फूड या डाइट क्या है? शुरू करने से पहले जानें इसके फायदे और नुकसान

धुम्रपान करना

मधुमेह

शराब का सेवन करना

सीजनल सब्जी और फल का बेहद कम सेवन करना

मानसिक और सामाजिक तनाव

अधिक मोटापा

हाई ब्लड प्रेशर

खराब कोलेस्ट्रॉल

कसरत नहीं करना

ऊपर दिए गए ये 9 कारण 90 प्रतिशत कार्डियक अरेस्ट के लिए जिम्मेदार होते हैं.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.