देसी घी (Ghee) का इस्तेमाल हम रोजमर्रा के जीवन में किसी न किसी रूप में जरूर करते हैं. कभी पूजा-पाठ में, तो कभी खाने में इसका उपयोग किया जाता है. कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो घी के बिना रोटी ही नहीं खाते हैं. वहीं, कुछ लोग अपने शरीर पर भी घी को लगाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि घी को नाक में डालने से हमें कौन-कौन से फायदे मिलते हैं. अगर नहीं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. अपने इस लेख में हम आपको नाक में घी डालने के चमत्कारी फायदे बताएंगे.

यह भी पढ़ें: डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए ये 5 फूड्स का करें सेवन, मिलेंगे कई फायदे

नाक में घी डालने के फायदे-

1. बालों को बनाए मजबूत

अगर आप अपनी नाक में घी डालेंगे तो आपके बाल मजबूत हो जाएंगे. इसके अलावा बालों के टूटने की समस्या से भी आपको छुटकारा मिल सकता है. अपने बालों की रक्षा के लिए आपको रोजाना दो बूंद घी को अपनी नाक में डालना होगा.

2. सिरदर्द से मिलेगी राहत

एनडीटीवी इंडिया के अनुसार, आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और तनाव के चलते अधिकतर लोगों के सिर में दर्द रहता है. ऐसे में आप अपनी नाक में घी को डालकर सिरदर्द और माइग्रेन जैसी समस्या से राहत पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: दूध में चीनी मिलाकर पीते हैं तो हो जाए सावधान! नुकसान जानकर लगेगा झटका

3. नाक की एलर्जी को रोके

अगर आप नाक में घी डालने के नुस्खे को अपनाएंगे तो ये आपके नाक में होने वाली खुजली, जलन और संक्रमण से आपको बचाकर रखेगा. कई लोग ऐसे होते हैं जिनके नाक में धूल-मिट्टी घुसते ही छींक आने लगती है. ऐसे में घी डालना उनके लिए बेहतर रहेगा.

4. नींद की समस्या को करें दूर

नाक में घी डालने से आप नींद की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति को अनिद्रा की बीमारी है तो उसे नाक में घी डालना शुरू कर देना चाहिए. इससे उनको अच्छी नींद आनी शुरू हो जाती है.

यह भी पढ़ें: सेहत के लिए फायदेमंद है लहसुन का सेवन, इन 8 बीमारियों को करता है दूर

5. मस्तिष्क को बनाए मजबूत

नाक में घी डालकर आप अपने मस्तिष्क को मजबूत बना सकते हैं. बता दें कि घी मस्तिष्क की तंत्रिकाओं को उत्तेजित करने का काम करता है.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: वजन घटाना है तो शुरू कर दें इन 5 चीजों का सेवन, फिर देखें चमत्कार