किडनी हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगो में से एक है. यह हमारे शरीर की गंदगी को यूरीन के जरिए बाहर निकालने का काम करती है. लिहाजा हमें अपनी किडनी को स्वस्थ रखने की जरूरत है. लेकिन खराब खान-पान और लाइफस्टाइल के कारण हम जाने अनजाने में अपनी किडनी को कई नुकसान पहुंचा देते हैं. जिसके कारण हमें किडनी स्टोन से लेकर किडनी कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है. तो चलिए आज हम आपको बताते है कि किडनी को स्वस्थ रखने के लिए आपको किन चीजों से दूरी बनाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें : तेज सिरदर्द से बहुत परेशान रहते हैं तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, Pain हो जाएगा छूमंतर

कॉफी

एक स्टडी के अनुसार कॉफी में पाए जाने वाला कैफिन किडनी के लिए खतरनाक हो सकता है. कैफीन के कारण किडनी क्रोनिक डिसीज की चपेट में आ सकती है. इसके साथ ही जो लोग कॉफी का ज्यादा सेवन करते हैं, उन्हें किडनी स्टोन की भी समस्या हो सकती है.

यह भी पढ़ें : सर्दियों में इन 3 फूड आइटम्स से अंडे को करें रिप्लेज, हमेशा रहेंगे हेल्दी

आर्टिफिशियल स्वीटनर

किडनी को स्वस्थ रखने के लिए हमें बाजारों में बिकने वाली कोल्ड ड्रिंक्स, बिस्कुट और मिठाईयों से बचना चाहिए. इनमें आर्टिफिशियल स्वीटनर मिले होते है, डायबिटीज के मरीजों में किडनी की समस्या की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में आर्टिफिशियल स्वीटनर का सेवन सेहत के लिए कई दिक्कतें पैदा कर सकता है.

यह भी पढ़ें : दिला सकती है पिंपल्स से छुटकारा मूंग की दाल, इन तरीकों का कर सकते हैं इस्तेमाल

रेड मीट

वैसे तो रेड मीट हमारी सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है, जो मसल्स गेन करने में हमारी मदद करता है. लेकिन रेड मीट को पचाने की प्रक्रिया बेहद कठिन होती है. इसके अधिक सेवन से किडनी स्टोन का खतरा बढ़ जाता है.

एलकोहॉल 

एलकोहॉल के साइड इफेक्ट को हम सभी बखूबी जानते हैं. इसके अधिक सेवन से किडनी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा एलकोहॉल ना सिर्फ आपके शरीर बल्कि आपके दिमाग पर भी बुरा असर डाल सकती है. ऐसे में इसका सेवन लिमिट में करने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें : जल्दी से करना चाहते हैं Weight Loss तो रात में भूलकर भी नहीं खाएं ये 5 चीजें, आज ही छोड़ दें

नमक

नमक व्यंजनों में स्वाद को बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इससे हमारे खाने में जायका आता है. नमक में सोडियम की मात्रा अधिक पाई जाती है. जो हमारे शरीर में फ्लूड की मात्रा को बैलेंस करता है, लेकिन ज्यादा नमक का सेवन करने से हमारे शरीर में फ्लूड की मात्रा बढ़ जाती है जो की हमारी किडनी के लिए घातक साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें : चेहरे की चमक के लिए उपयोग करें कच्चा दूध,जाने किस तरह करें इस्तेमाल