Monsoon Gardening Tips: आज के समय में गार्डेनिंग (Gardening) करना लोगों का शौक बन
चुका है. लोग अपने घरों में एक से एक शानदार पेड़ पौधों (Plants) को लगाते हैं. लेकिन
मॉनसून के सीजन (Monsoon Gardening Tips) में अगर इनका ध्यान न दिया जाए, तो पूरे के पूरे पौधे सड़ कर खराब
हो सकते हैं. इसलिए हमें बारिश के मौसम में अपने पेड़ पौधों को स्वस्थ रखने के लिए
उनका ध्यान रखने की आवश्यकता होती है. मानसून में पौधों में हमें कई तरह के साइड
इफेक्ट देखने को मिलते हैं. बारिश के मौसम में कई बार पौधों में कीड़े लगने का डर
होता है, तो कई बार अधिक जल की वजह से पेड़ पौधे गलना शुरू कर देते हैं. ऐसे में
इनकी खास देखभाल बेहद जरूरी होती है, तो चलिए जानते हैं कि मॉनसून के सीजन में हम अपने पेड़ पौधों का हेल्दी
कैसे रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में पौधों के ख्याल रखने का सही तरीका, जरूर मिलेंगे फल

गमले और क्यारियों में पानी को रुकने न दें

मॉनसून का सीजन आते ही पेड़ पौधों के लिए खास
व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे आवश्यकता से ज्यादा पानी वहां पर न रुके. जी हां, गमले
में पेड़ पौधे होने पर तो उन्हें आसानी से कहीं और शिफ्ट किया जा सकता है. लेकिन
जमीन में बनी क्यारियों में दिक्कत होती है. ऐसे में वहां पर ऐसी व्यवस्था करनी
चाहिए, जिससे कि एक्स्ट्रा पानी वहां पर न रुकने पाए.

यह भी पढ़ें: मॉनसून में गार्डन को रखना चाहते हैं हरा-भरा? तो बस फॉलो करें ये टिप्स

पेड़ पौधों पर बनाएं छाया

कई बार इस मौसम में बहुत तेज बारिश होने लगती
है, जिसके चलते पेड़ पौधे उसका सामना नहीं कर पाते हैं और डैमेज हो जाते हैं.
इसलिए ऐसे में आप ऊपर से छाया कर दें, बारिश खत्म होते ही उसे आप हटा भी सकते हैं.
ऐसे आपके पेड़ सुरक्षित रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: बारिश में इन इंडोर प्लांट्स से करें गार्डनिंग की शुरुआत

मॉनसून के सीजन में अतिरिक्त पानी न दें

बारिश के मौसम में हमें पौधों को पानी देने की
जरूरत नहीं होती है. क्योंकि बारिश का पानी उनके लिए अमृत के समान होता है और अगर
हम उसके अलावा पानी देते हैं, तो वह अति होने के कारण हमारे पौधों को खराब करने का
काम करता है. इसलिए ऐसा बिल्कुल भी न करें.