लंबे समय तक
काम करने के बाद अक्सर लोग बोर हो जाते हैं और घूमने का प्लान करते हैं. लेकिन
उनके आगे बजट (Budget) की बहुत बड़ी समस्या आ जाती है. कहीं घूमने जाने
के लिए अच्छे खासे बजट की जरूरत होती है. यह सोचकर ज्यादातर लोगों को अपना मन मारना
पड़ता है. लेकिन आज हम आपकी इस समस्या का हल लेकर आएं हैं. जिसके तहत आज हम आपको
बताने वाले है कुछ ऐसी खास जगहों के बारे में, जहां आप कम बजट में हीं बहुत शानदार
जगहों पर घूमने का लुत्फ उठा पाएंगे और वो भी बिना कोई फाइनेंशियल टेंशन लिए.

यह भी पढ़ें:देश का ये अनोखा गावं, जहां लोग अपने बच्चों के नाम हाईकोर्ट, गूगल रखते हैं

ऋषिकेश

अगर आप कहीं घूमने का मन बना रहे हैं. लेकिन
आपका बजट थोड़ा कम है, तो ऋषिकेश आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. जी हां
ऋषिकेश में आप एक से एक सुंदर नजारों के साथ साथ शानदार मंदिरों के दर्शन भी कर
सकते हैं. इसके अलावा अगर आपका मन कुछ एडवेंचरस करने का है तो आप यहां पर रिवर
राफ्टिंग, बंजी
जम्पिंग जैसी एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं. यहां आपके रहने और खाने का
खर्च 1000 से 1200 रुपए के आसपास पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:मॉनसून के मौसम में घूमने के लिए हैं ये 5 बेस्ट जगह, जल्द बनाएं प्लान

दार्जलिंग

अगर आपको घूमने के लिए हरि भरी हरियाली भरे
नजारे पसंद हैं और आपका बजट सामान्य है, तो आपको दार्जलिंग का चयन करना चाहिए. जी
हां, यहां के प्राकृतिक नजारे देखकर आपको जन्नत जैसा एहसास होगा. हिमालयन रेलवे
में सवारी का आनंद लेने से लेकर ऊंचाई वाले रेलवे स्टेशन तक, माउंट कंचनजंगा के शानदार दृश्य को
देखने से लेकर, गर्मा
गर्म देसी चाइनीज खाने तक, दार्जीलिंग
शानदार प्लेस है. यहां रहने के खर्च की बात की जाए, तो आपके रहने और ठहरने का खर्च
1000 से 1500 तक आता है.

यह भी पढ़ें:भारत के ऐसे 5 मॉर्डन गांव, जिनके आगे शहर भी फीके

गोवा

गोवा जाना तो हर किसी का ड्रीम डेस्टीनेशन होता
है. तो आज हम आपके एक भ्रम को दूर करने वाले हैं . जी हां, लोगों को लगता है गोवा
में घूमने जाने के लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत होती है. लेकिन यह आप पर निर्भर
करता है. अगर आप सामान्य जगहों पर रहकर घूमने का आनन्द उठा सकते हैं. तो गोवा कम
बजट में भी घूमा जा सकता है. यहां पर बीच का आनंद लेने के साथ साथ वॉटरफॉल का
नजारा देखकर आप गोवा के फैन हो जाएंगे. साथ ही यहां के किले और चर्चेस भी देखने
लायक जगहों में आते हैं. यहां के सामान्य चार्ज की बात करें तो 700 से लेकर 1500
रुपये तक खर्च आता है.