Places for Holi Celebration: होली एक ऐसा त्योहार है, जिसे सभी धर्मों के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं. प्रेम के रंगों से सजा यह त्योहार हर धर्म, संप्रदाय और जाति के बंधन को खोल देता है और भाईचारे का संदेश देता है. इस दिन लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को गले लगाते हैं और एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं. बच्चे और युवा रंगों से खेलते हैं. यह पर्व फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस साल होली 8 मार्च को मनाई जाएगी. आइए जानते हैं भारत की उन जगहों के बारे में जहां सबसे अच्छी होली खेली जाती है.

यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2023 Date: कब है होलिका दहन? अभी नोट करें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

भारत में इन 5 जगहों पर खेली जाती है शानदार होली (Places for Holi Celebration)

उदयपुर – होली की पूर्व संध्या पर उदयपुर में खास अंदाज में होली मनाई जाती है. इसे शाही होली कहा जाता है. इस त्योहार में लोग आग जलाते हैं और शाही तरीके से होली मनाते हैं. इस दौरान सिटी पैलेस स्थित शाही निवास से मानेक चौक तक शाही शोभायात्रा निकाली जाती है. इस जुलूस में घोड़े, हाथी और शाही बैंड शामिल होते हैं.

यह भी पढ़ें: Holashtak 2023: क्या है होलाष्टक? जानें इसकी परंपरा

मथुरा – भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा के पास स्थित बरसाना की लट्ठमार होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. बरसाने की इस होली को खेलने के लिए भारत के कई हिस्सों के साथ-साथ विदेशों से भी लोग आते हैं. यह होली इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि यहां लोग रंगों के साथ-साथ डंडों से भी त्योहार का आनंद लेते हैं. होली के एक हफ्ते पहले यहां लट्ठमार होली शुरू हो जाती है.

जयपुर – जयपुर को पहले से ही पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है. जयपुर में सिटी पैलेस के राजघराने हर साल अपने कॉन्डोमिनियम में एक भव्य समारोह का आयोजन करते हैं. इससे स्थानीय लोगों और विदेशी पर्यटकों में होली का उत्साह प्रज्वलित हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Holashtak 2023: होलाष्टक में भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, वरना काम में नहीं मिलेगी सफलता

वृन्दावन – वृन्दावन में रंगों से सजी फूलों की होली भी बहुत प्रसिद्ध है. यहां लोग रंगों के साथ-साथ फूलों की पंखुड़ियों से भी होली खेलते हैं. इस होली की शुरुआत वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में रंगभरी एकादशी से होती है और फिर यह होली एक सप्ताह तक खेली जाती है.

यह भी पढ़ें: Holi Special Trains 2023: होली पर भारतीय रेलवे चला रहा कई स्पेशल ट्रैन, देखें लिस्ट

हम्पी – वैसे तो दक्षिण भारत में होली का त्योहार ज्यादा धूमधाम से नहीं मनाया जाता है. लेकिन इस त्योहार की धूम हर साल कर्नाटक के हम्पी में देखने को मिलती है. ढेर सारे रंग, पानी और तेज गाने मिलकर हम्पी में होली को सबसे अच्छा बना देते हैं.