Happy Nowruz 2023 Wishes in Hindi: दुनियाभर में भारत ऐसा देश है जहां अलग-अलग धर्म के लोग नागरिकता के साथ रहते हैं. सभी का अपना धार्मिक कैलेंडर है और उसके अनुसार भी नया साल होता है जिसका जश्न वे सभी मनाते हैं. उसी तरह पारसी समुदाय (Parsi Community) के लोग पारसी कैलेंडर के हिसाब से पहली तारीख को पारसी न्यू ईयर मनाते हैं. इस दिन को नवरोज (Navroz) और जमशेदी नवरोज (Jamshedi navroz) कहते हैं. 21 मार्च, 2023 को पारसी समुदाय के लोग अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं. पारसी न्यू ईयर (Parsi New Year Wishes) के इस खास मौके पर आप अपने पारसी दोस्तों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Chaitra Amavasya 2023 Quotes in Hindi: चैत्र अमावस्या की अपनों को भेजें शुभकामनाएं, बरसेगी कृपा!

पारसी नववर्ष की शुरुआत पर दें उन्हें बधाई (Happy Nowruz 2023 Wishes in Hindi)

1. शाखों पर सजता नए पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती है चारों ओर बहार
मीठी बोली से जीत लो एक-दूसरे का दिल
चलो साथ में मनाते हैं नवरोज का ये त्योहार
Happy Nowruz 2023 to all

2. पिछली यादें गठरी में बांधकर
करें नव वर्ष का बेसब्री से इंतजार
लाएं खुशियों की बारात
ऐसे हो नवरोज की शुरुआत
नवरोज की हार्दिक शुभकामनाएं

3. दोस्तों नवरोज आया है, अपने साथ नया साल लाया है
इस नए साल में चलो गले मिलें, बड़े भाग्य से ये दिन आया है
नवरोज की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं

4. नया साल आए बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
हैप्पी नवरोज टू ऑल

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Grah Gochar: इस नवरात्रि इन 4 राशि वाले जातकों को छप्पर फाड़कर मिलेगा पैसा! जानें कैसा है संयोग

5. ना कोई रंज का लम्हा आपके पास आए
खुदा करे नया साल खुशियों की बहार लाए
हैप्पी नवरोज, नया साल मुबारक

6. हमारी यही दुआ है
नये साल की हर सुबह उम्मीद लाए
हर दोपहर विश्वास दिलाए
हर शाम खुशियां लाए
और हर रात सुकून से सज जाए
Happy Nowruz 2023 to all

7. मायूसी रहे आपसे कोसों दूर
सफलता और खुशियां रहे भरपूर
खुदा करे उदासियां आपको ना मिले
आपके चेहरे पर सजा रहे खुशियों का नूर
आप सभी को नवरोज की ढेरों शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Vikram Samvat 2080: हिंदू नववर्ष में कौन-कौन सी होनेवाली है बड़ी घटनाएं, किस पर दिखेगा प्रभाव

कैसे मनाते हैं नवरोज पर्व? (How to Celebrate Nowruz)

नवरोज, फारसी नव वर्ष का नाम फारस के प्रसिद्ध राजा के नाम पर रखा गया है जो फारस के पिशदादियव राजवंश के चौथे शाह बने थे. पारसी समुदाय से जुड़ी मान्यता है कि 3 हजार साल से भी पहले पारसी समुदाय के महान योद्धा जमशेद ने पारसी कैलेंडर बनाया था. उनकी ही याद में पारसी समुदाय के लोग नव वर्ष को धूमधाम के साथ मनाते हैं. नवरोज का मतलब (Nowruz Meaning in Hindi) नया दिन होता है. नवरोज पर पारसी समुदाय के लोग जल्दी उठकर साफ-सफाई करके नये कपड़े पहनते हैं. दान-पुण्य करते हैं और खुशियां मनाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पारसी समुदाय की स्थापना पैगंबर जरथुस्त्र ने करीब 3500 साल पहले की थी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का दिन, तारीख और शुभ मुहूर्त