अंजीर में कई पौष्टिक तत्व मौजूद होते हैं. अंजीर की फल और ड्राई फ्रूट (Dry Fruit) दोनो में गिनती की जाती है. अंजीर को सुपरफूड भी कहा जा सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार अगर हम दिन में 2 अंजीर का सेवन करते हैं तो इससे हमारे शरीर को गजब की शक्ति मिलती है. अंजीर में विटामिन, कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम जैसी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. तो चलिए आज हम आपको छोटी सी अंजीर के 4 चमत्कारी लाभ बताते हैं.

यह भी पढ़ें : क्या आपको भी ऑफिस में लंच के बाद आती है सुस्ती? ये आसान टिप्स करेंगे आपकी मदद

वेट लॉस में मददगार

अगर आप वजन घटाने के लिए कई प्रकार के प्रयोग कर थक चुके हैं, तो अंजीर आपकी सारी थकावट दूरी कर देगी और आपका वजन भी घटा देगी. दरअसल अंजीर में मौजूद फाइबर आपके पेट को लंबे समय के लिए भरा हुआ रखता है. इसके साथ ही ये एक कम कैलोरी (Calorie) वाला फूड है. लिहाजा वजन घटाने के लिए आप अंजीर का सेवन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Nonveg से लेकर फल तक इस सब्जी के आगे सब है फेल, जानें इसके जबरदस्त फायदे

दिन भर बनी रहेगी एनर्जी

सुबह के समय अंजीर को दूध में मिलाकर पीने से हमारा शरीर पूरे दिन एनर्जेटिक (Energetic) रहता है. अंजीर में विटामिन और सल्फर काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो की लंबे समय तक हमारे शरीर में ऊर्जा का संचार करता है.

यह भी पढ़ें : भूलकर भी ना खाएं दूध–दही के साथ यह चीजें हो सकते हैं घातक परिणाम

डायबिटीज में लाभकारी

जिन लोगों का ब्लड शुगर लेवल बढ़ा हुआ है उनके लिए भी अंजीर हितकारी है. इसका कारण ये है कि अंजीर में क्लोरोजेनिक एसिड पाया जाता है, जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है. सुबह के टाइम भीगा हुआ अंजीर खाने से टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों को लाभ मिलता है. इसके लिए आप ओट्स (Oats) और कॉर्नफ्लैक्स (Cornflakes) में अंजीर डालकर खा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : बनाने में आसान और स्वाद में लाजवाब, आंवला कैंडी बदल दे मुंह का जायका, जानें रेसिपी

पेट की समस्याओं होगी दूर

पेट से जुड़ी सभी समस्याओं के लिए आप अंजीर का सेवन कर सकते हैं. इसके लिए आपको रात की भीगी हुई अंजीर को सुबह खाली पेट खाना होगा. अंजीर को नियमित रूप से खाने के कारण आप पुरानी कब्ज, बवासीर और गैस की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है.

यह भी पढ़ें : सर्दियों में गले की खराश के लिए ये 5 नुस्खें अपनाएं, मिनटों में मिलेगी राहत

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.