तिरुपति बालाजी मंदिर को देश के सबसे अमीर मंदिरों में जाना जाता है. ये मंदिर न केवल दर्शन करने के लिए देश-विदेश में काफी मशहूर है, बल्कि यहां बड़ी संख्या में भक्त भी आते हैं. इस मंदिर को लेकर कई रहस्य जुड़े हुए हैं. इस मंदिर की सबसे खास बात ये है कि भक्त अपने सिर के बाल यहां दान करवाते हैं. शायद ही दुनिया के किसी मंदिर में ऐसा होता होगा. कहा जाता है कि यहां आप जितने अधिक बाल दान करते हैं, भगवान उससे 10 गुना ज्यादा धन लौटा देते हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र का एक अनोखा गांव, घर में बच्चों के साथ खेलते-पलते हैं सांप

महिलाएं भी करती हैं बाल दान

अगर आप सोच रहे हैं कि मंदिर में केवल पुरुष ही अपने बाल कटवाते हैं, तो आप गलत हैं, यहां बच्चों और पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी अपने बाल कटवाती हैं. महिलाएं भी धन प्राप्ति के लिए कई मन्नतें मांगती हैं और इच्छा पूरी होने पर अपने लंबे बालों को दान करती हैं. ऐसा कहते हैं कि जो व्यक्ति तिरुपति बालाजी में अपने बाल दान करता है, वो अपने बालों के रूप में पापों और बुराइयों को भी इसी जगह पर छोड़ जाता है. यहां 20 हजार से भी अधिक लोग अपने बाल दान करते हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे शहर, शॉपिंग करते-करते हो जाएंगे कंगाल!

क्यों होते हैं बाल दान?

पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन काल में भगवान बालाजी की मूर्ती पर ढेरों चीटियों का एक पहाड़ बन गया था. उस पहाड़ पर रोजाना एक गाय आया करती थी और दूध देकर चली जाती थी. जब गाय के मालिक को इस बारे में पता चला तो, वो नाराज हो गया और उसने कुल्हाड़ी से गाय का वध कर डाला.

यह भी पढ़ें: हिल स्टेशन पर जाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, मजेदार होगी यात्रा

इस हमले के दौरान बालाजी के सिर पर भी चोट आई, साथ ही उनके सिर के बाल भी गिर गए. तब बालाजी भगवान की मां नीला देवी ने अपने बाल काटकर बालाजी के सिर पर रख दिए. इस तरह भगवान के सिर का जख्म बिल्कुल ठीक हो गया. खुश होकर भगवान ने उनसे कहा कि बाल शरीर की सुंदरता को बढ़ाते हैं और आपने मेरे लिए उनका त्याग कर दिया. आज से जो भी मेरे लिए अपने बालों का त्याग करेगा, उनकी हर इच्छा पूरी की जाएगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)