इन दिनों प्लांटिंग करना अधिक घरों में पसंद किया जाता है. इनके जरिए ना सिर्फ फ्रेश हर्ब्स आदि मिलते हैं, बल्कि यह होम डेकोर का भी एक अहम् हिस्सा है. अगर घर के अंदर प्लांट्स को जगह दी जाए तो इससे पूरा वातावरण खुशनुमा बन जाता है. साथ ही यह आपके घर को बेहद सुंदर बनाता है. हालांकि कई लोगों को किचन गार्डनिंग भी पसंद होती है, ऐसे में आप कुछ आसान टिप्स अपनाकर सब्जियां घर में ही उगा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कौन-सी सब्जियां आप घर में उगा सकते हैं.

पुदीना उगाएं

पुदीना लगाना काफी आसान है, इसके लिए आपको आसान टिप्स अपनानी है. पुदीने की पत्तियों को निकालकर बची हुई जड़वाली इंडियों को पौधे की मिट्टी में दबा दें और कुछ दिन बाद ही आपके घर मे पुदीना उगने लगेगा.

यह भी पढ़ें: गार्डन में लकड़ी की राख का प्रयोग इस तरह करें, होंगे चमत्मकारी फायदे

धनिया पत्ती उगाएं

इसके लिए आपको केवल एक मुट्ठी धनिया लेना है औऔर उसे लकड़ी के गुटके से मसल लें. जब वह दो भागों में टूट जाए तो उसे क्यारी में फैला दें.

हरी मिर्च उगाएं

हरी मिर्च की खेती में इसके बीज को जमीन में कम से कम 3 इंच नीचे डालने की जरूरत पड़ती है. जब पौधे जमीन से बाहर आने लगे, तो इसे गमले या फिर किसी उपयुक्त जमीन पर लगा सकते है.

यह भी पढ़ें: घर के पौधों को करना चाहते हैं जल्दी Grow, तो अपनाएं ये आसान हैक्स

अजवाइन उगाना बेहद आसान

इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस अजवाइन को क्यारी में डाल दें और कुछ दिन बाद यह उगने लगेगा. जवाइन के पौधे को अच्छी धूप की जरूरत होती है. इसे रोजना धूप दिखाएं. साथ ही शाम में पानी का छिड़काव करें.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में ऐसे रखें लेमन ग्रास के पौधे का ख्याल, अपनाएं ये आसान टिप्स

कड़ी पत्ता कैसे उगाएं?

आप तीन-चार बीज एक साथ ग्रो करें. सिर्फ एक ही बीज से नहीं बल्कि अच्छी पत्तियों वाला पौधा कई सारे बीज एक साथ लगाने पर ही उगता है. ऐसे में आप आराम से इन्हें लगाएं. साथ में अगर खाद की व्यवस्था हो तो वो भी मिट्टी में मिलाएं.

यह भी पढ़ें: अब गर्मियों में भी खिले रहेंगे गुलाब के फूल, अपनाएं ये गार्डनिंग टिप्स