बहुत प्रयास करने के बावजूद क्या आपको नौकरी (Job) नहीं मिल रही है? क्या आपकी नौकरी में स्थायित्व नहीं है? काबिल होते हुए भी क्या आपको मनचाही सैलरी नहीं मिल रही, तो ऐसे में वास्तु से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. माना जाता है कि अगर आप वास्तु शास्त्रों के मुताबिक घर में चीजें रखें, तो सुख-शांति बनी रहती है. ऐसा ही करियर में सफलता के लिए भी किया जा सकता है, तो चलिए जानते हैं करियर क लिए आसान और जरूरी वास्तु टिप्स.

काम करने की जगह

करियर की दृष्टि से ऑफिस में या घर में जहां आप काम करते हैं, हल्के रंगों का चुनाव बेहतर होता है. ऐसे ऑफ़िस में जब व्यक्ति काम करता है, तो वो ख़ुद को हल्का और ऊर्जावान महसूस करता है. हां, कुछ स्थानों पर गहरे रंग भी अच्छे लगते हैं, लेकिन पूरे ऑफिस के लिए हल्के रंगों का प्रयोग ही करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: बुजुर्गों के लिए इस दिशा में बनवाएं बेडरूम, नहीं होगी स्वास्थ्य की समस्या

इस दिशा में बैठें

ऑफिस में जहां आप बैठते हैं, वहां आपकी पीठ दीवार की तरफ़ हो तो अच्छा है. अपने काम में क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए उत्तर पूर्व दिशा में मुंह करके काम करें. ऑफिस में अपने केबिन के लिए सकारात्मक संदेश देती पेंटिंग्स या पोस्टर का चुनाव करें.

यह भी पढ़ें: घर की तिजोरी में जरूर रखें ये 4 चीजें, धन के साथ होगी लक्ष्मी जी की कृपा

समुद्री नमक रखें

ऑफिस में समुद्री नमक रखें, जिससे यहां नकारात्मक वाइब्स न हों. यदि ऑफिस में आपके केबिन के साथ ही टॉयलेट अटैच्ड है, तो इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि टॉयलेट का दरवाज़ा हमेशा बंद रहे. ऐसा करने से आपके जीवन पर प्रभाव पड़ सकता है.

ऐसी तस्वीरें जरूर लगाएं

ऑफिस में आपके रिश्ते सभी के साथ लंबे समय तक बने रहें इसके लिए दक्षिण-पश्‍चिम दिशा में फीनिक्स की फोटो या पोस्टर लगाएं. साथ ही इस स्थान पर किसी भी तरह का बेकार सामान न रखें, ख़ासतौर पर बिजली के ख़राब उपकरण इस स्थान पर बिल्कुल न रखें.

यह भी पढ़ें: मनी प्लांट ही नहीं, बल्कि इस पौधे को लगाने से घर में आती हैं लक्ष्मी

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.