स्मार्टफोन एक ऐसी चीज है, जो हमारी लाइफ में जरूरी हो गई है. इससे हम रास्ता ढ़ूंढने से लेकर शॉपिंग करने तक सभी काम कर सकते हैं. लेकिन, कुछ गलतियों की वजह आपके स्मार्टफोन की लाइफ कम हो जाती है. यहां पर आपको कुछ ऐसी ही गलतियां बता रहे हैं जो आप अपने स्मार्टफोन के साथ ना करें. अगर आप ऐसा करते हैं, तो स्मार्टफोन खराब हो सकता है.

गलत चार्जर का इस्तेमाल

कई लोग फोन को किसी भी चार्जर से चार्ज कर लेते हैं. उन्हें लगता है कि अगर केबल कनेक्टर उनके फोन के साथ फिट हो रहा है तो ये ठीक है. लेकिन, फोन को जहां तक संभव हो ओरिजिनल चार्जर या सपोर्टेड चार्जर के साथ ही चार्ज करें. कभी भी सस्ते चार्जर का यूज ना करें.

यह भी पढ़ें: WhatsApp ग्रुप से अब आप चुपचाप निकल पाएंगे बाहर, जानें नए फीचर की डिटेल्स

Google Play Store का ही इस्तेमाल करें

कुछ यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर ऐप ना उपलब्ध होने पर किसी भी थर्ड पार्टी ऐप स्टोर या वेबसाइट से ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं. ऐसा करने से आपका स्मार्टफोन खराब हो सकता है, क्योंकि ये ऐप्स मैलवेयर इंफैक्टेड हो सकते हैं.

सिक्योरिटी अपडेट्स न करना

अच्छे मोबाइल ब्रांड्स लगातार मोबाइल के लिए सिक्योरिटी अपडेट और ओएस जारी करते रहते हैं. इसमें ज्यादातर जरूरी है क्योंकि ये आपके डिवाइस की सिक्योरिटी को इंप्रूव करते हैं.

यह भी पढ़ें: Facebook Reels से हर महीने होगी 3 लाख रुपये की कमाई, जानिए पूरा प्रोसेस

पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल करना

पब्लिक Wi-Fi नेटवर्क फ्री या सस्ते होते हैं. लेकिन, ये काफी सिक्योरिटी रिस्क वाले होते हैं. कई बार हैकर्स इसके जरिए आपकी जानकारी चुराने के फिराक में होते हैं. गर आप पब्लिक Wi-Fi का यूज करना चाहते हैं तो VPN का भी इस्तेमाल जरूर करें. 

ऐप्स को अपडेट ना करना

अपने फोन में डाउनोलड ऐप्स को रेगुलर इंटरवल पर जरूर अपडेट करते रहे. इसे आप गूगल प्ले स्टोर से जाकर कर सकते हैं. अगर किसी ऐप में लंबे समय से अपडेट नहीं आया है, तो उसे डिलीट जरूर कर दें.

यह भी पढ़ें: YouTube से हर महीने कमा सकते हैं लाखों, बस बनानी होगी 3 मिनट की ये वीडियो