Navratri Fashion: नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022) का पावन पर्व 26 सितंबर से शुरू हो रहा है. जो कि लगातार 9 दिनों तक मनाया जाएगा. इस दौरान पूरे नौ दिन धूमधाम से मां दुर्गा ( Maa Durga) के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. मान्यतानुसार नवरात्रि में मां दुर्गा की सच्चे मन से पूजा करने से व्यक्ति का कल्याण होता है. नवरात्रि (Navratri 9 Days Colour) के 9 दिनों में प्रत्येक दिन पूजा के साथ ही रंगों का भी खास महत्व है.

हर दिन मां के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. साथ ही हर दिन के हिसाब से अलग-अलग रंग. यदि आप नवरात्रि  (Color of Navratri 2022) के दौरान मां के प्रिय रंग के वस्त्र पहनते हैं. तो मां प्रसन्न होंगी और मां की कृपा बरसेगी. इस लेख में हम आपको बताएंगे नवरात्रि के 9 दिनों में किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए. आइए जानते हैं.

पहला दिन

नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. मां शैलपुत्री की पूजा करने के लिए पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. पीले रंग के कपड़ों से मां प्रसन्न होती हैं और भक्त की मनोकामना पूर्ण करती हैं.

दूसरा दिन

दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है. मां ब्रह्मचारिणी को हरा रंग प्रिय है. यदि आप इस दिन हरे रंग के कपड़े में मां की पूजा-अर्चना करते हैं. तो मां प्रसन्न होती हैं और इसका शुभ फल प्राप्त होता है.

तीसरा दिन

तीसरे दिन मां के चंद्रघंटा स्वरुप की पूजा आराधना की जाती है. इस दिन ग्रे रंग देवी मां को अधिक पसंद है. आप ग्रे कलर के मिक्स कपड़े पहनकर मां की पूजा में शामिल हो सकती हैं. इससे मां आपकी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगी और प्रसन्न होंगी.

चौथा दिन

नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की जाती है. यदि आप नारंगी रंग के कपड़े पहनकर पूजा में शामिल होती हैं. तो आपको विशेष कृपा मिलती है. धन-धान्य से संपन्न जीवन मिलता है.

पांचवा दिन

पांचवे दिन माता के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है. मां स्कंदमाता को सफेद रंग बहुत पसंद है. इस रंग के कपड़े पहनकर पूजा करने वाले भक्त की मां हर मनोकामना पूर्ण करती हैं.

छठा दिन

छठे दिन मां कात्यायनी की आराधना की जाती है. यदि इस दिन लाल रंग के कपड़े पहनकर पूजा की जाए तो माता रानी प्रसन्न होती हैं. क्योकि उन्हें लाल रंग बहुत प्रिय होता है. इसी जवह से उन्हें लाल रंग के वस्त्र चढ़ाए जाते हैं.

सातवां दिन

नवरात्रि के सातवें दिन स्वरूप कालरात्रि की आराधना की जाती है. आपको बता दें कि मां कालरात्रि की पूजा रात्रि में की जाती है. मां को नीला रंग अधिक प्रिय है. इस दिन नीले रंग के कपड़े पहनकर पूजा करने वालों भक्तों से मां प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद प्राप्त होता है.

आठवां दिन

इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. इस व्रत में आप पिंक रंग के कपड़े पहने. यह रंग मां को अधिक प्रिय है और वे प्रसन्न होकर समृद्ध जीवन का आशीर्वाद देती हैं.

नौवां दिन

नवरात्रि के नौवें और आखिरी दिन सिद्धिदात्री देवी का दिन होता है. उन्हें बैंगनी या फिर जामुनी रंग बहुत प्रिय है. इस दिन इन रंगों के पकड़े पहनकर पूजा करने से इंसान की हर मनोकामना मां पूरी करती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)