History Of Lepakshi Temple: भारत के मंदिरों की अपनी ही भूमिका है, रोचक बात यह है कि हर मंदिर की अपनी एक अलग कहानी है. भारत में ऐसे कई मंदिर हैं, जो खूबसूरती और मान्यताओं के लिए मशहूर हैं और लोग दूर-दूर से यहां दर्शन के लिए आते हैं. कुछ मंदिर ऐसे भी हैं, जिनकी अनोखी कहानी है और ऐसे रहस्य हैं, जो आजतक नहीं सुलझ पाए हैं. हम बात कर रहे हैं आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में मौजूद लेपाक्षी (Lepakshi Temple) नाम के प्रसिद्ध मंदिर की, जिसका एक खंभा हवा में झूलता है. हैरानी की बात यह है कि इसका रहस्य वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए हैं.

हवा में झूलता है एक खंभा

लेपाक्षी मंदिर को ‘हैंगिंग पिलर टेंपल’ (Hanging Pillar Temple) के नाम से जाना जाता है और इसकी खासियत यह है कि मंदिर में 70 खंभे हैं. आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि इसका एक खंभा जमीन से बिल्कुल अलग है और वह हवा में की लटका रहता है. यह खंभा जमीन से आधा इंच ऊपर उठा हुआ है. यहां जब भी कोई व्यक्ति आता है, तो वह खंबे के नीचे कपड़ा लगाकर देखता है कि क्या सच में यह हवा में लटका हुआ है.

यह भी पढ़ें: दिल दहला देने वाला मामला! रहस्यमयी मौत, डेड बॉडी को घेरे बैठे थे 100 से ज्यादा जहरीले सांप

हैंगिंग पिलर टेंपल का रहस्य

1924 में, एक ब्रिटिश इंजीनियर हैमिल्टन ने ‘रहस्य’ का पता लगाने के लिए स्तंभ को हिलाने की कोशिश की. जब वो ऐसा कर रहा था, तो साथ में 10 और खंभे हिलने लगे. फिर उसने प्रयास वहीं छोड़ दिया. लेकिन बाद में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की जांच में यह बताया गया कि खंभे की सरंचना गलत नहीं हुई है, बल्कि उस समय के बिल्डरों ने प्रतिभा को साबित करने के लिए जानबूझकर इसे ऐसा बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: Haunted Places In India: भारत में हैं ये सबसे भूतिया जगहें, जहां सूरज डूबने के बाद कोई नहीं जाता

क्या है लेपाक्षी की कहानी?

लेपाक्षी दक्षिणी आंध्र प्रदेश का एक छोटा-सा गांव है और यहां के लोगों का मानना है कि इस मंदिर से जुड़ी एक प्रसिद्ध कहानी है. किंवदंतियों का कहना है, यह गांव वो जगह है जहां हिंदू महाकाव्य रामायण में रावण द्वारा पराजित होने के बाद पक्षी जटायु गिर गए थे. जब भगवान राम ने पक्षी को देखा, तो उन्होंने कहा, ‘ले पाक्षी’ जिसका तेलुगु भाषा में अर्थ है ‘उदय, पक्षी’. इसलिए इस गांव का नाम लेपाक्षी रखा गया और इस गांव को ऐतिहासिक और पुरातात्विक रूप से महत्व दिया गया है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी जानकर रह जाएंगे आप हैरान, जानिए क्या मिलती हैं सुविधा