यह जान कर शायद आपको को यकीन न हो कि विश्व में एक ऐसा गांव है, जहां सभी लोगों की सिर्फ एक ही किडनी है, लेकिन यह बात सच है.आप इस बात को बात को जानकर हैरान हो जाएंगे कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक ऐसा गांव है, जहां के अधिकतर लोगों के पेट से एक किडनी गायब है. जानकारी के लिए बता दे कि यहां पर अधिकतर लोग दो के बजाय सिर्फ एक किडनी की मदद से अपनी जिंदगी जीते हैं. इस गांव में ऐसे सैकड़ों लोग हैं.

यह भी पढ़ें: बिल्लियों को पानी से क्यों होती है नफरत? जानें इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान के हेरात में शहर के पास एक शेनशायबा बाजार गांव है. पूरे विश्वभर में यह गावं ‘एक किडनी वाला गांव’ के नाम से फेमस है. क्या आप सोच रहे है कि यह उनकी शारीरिक विकृति है, तो आप गलत सोच रहे हैं. बता दें कि यहां के लोग अपनी एक किडनी बेचने पर मजबूर हैं. इन्होंने ‘खाने के प्लेट’ के लिए अपनी एक किडनी बेच दी है.

यह भी पढ़ें: इस गांव में 160 वर्षों से नहीं मनाई गई होली, वजह सुन रोंगटे हो जाएंगे खड़े

शेनशायबा बाजार गांव के लोग गरीबी के कारण इतने मजबूर है कि उन्हें अपने खाने कि प्लेट के लिए किडनी बेचनी पड़ रही है. जब से तालिबानी शासन ने यहां पर शासन किया है. तभी से इस गांव के लोग बदहाली का सामना कर रहे है. परिवार के लोगों का पेट पालने के लिए यहां के अधिकतर लोगों ने अपने शरीर की एक किडनी बेच दी है.

यह भी पढ़ें: इस गांव में केवल महिलाओं के होली खेलने का रिवाज, पुरुष डर से नहीं निकलते

लोग अपनी एक किडनी बेचने के बाद उससे मिले पैसों से लोग अपने परिवार के लोगों का पेट भर रहे है. शेनशायबा बाजार गांव के लोगों के लिए ‘ब्लैक मार्केट’ में किडनी बेचना बहुत ही आम बात है. बता दें कि यहां पर अधिकतर महिलाएं और पुरुष अपनी एक किडनी बेच चुके हैं. यहां एक किडनी करीब 2 लाख रुपयों में बिकती है. अफगानी मुद्रा में यह 250,000 होता है.

यह भी पढ़ें: भारत के इस शहर में मिलती है 9000 रुपये किलो वाली मिठाई, जानें खासियत