माना जाता है कि अगर आप वास्तु शास्त्रों के मुताबिक घर में चीजें रखें, तो सुख-शांति बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगे शीशे (Mirror) का किस्मत से खास कनेक्शन है. अगर दर्पण को सही दिशा में नहीं रखा जाए तो व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. अगर शीशा साफ-सुथरा न हो, तो यह आपके जीवन पर बुरा असर डाल सकता है. ऐसा माना जाता है कि शीशे का सीधा संबंध आपके करियर से भी होता है.
किस दिशा में लगाएं शीशा?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ब्रह्मांड की सकारात्मक ऊर्जा पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण की तरफ चलती है. ऐसे में शीशे को पूर्व या उत्तर की दीवार पर ऐसे लगाना, चाहिए जिससे देखने वाले का चेहरा पूर्व या उत्तर की ओर रहे.
यह भी पढ़ें: पर्स में कभी नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, मां लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज
शीशे के सबसे अच्छी जगह
वास्तु शास्त्र के मुताबिक दर्पण (Mirror) लगाने के लिए सबसे अच्छी दिशा पूरब, उत्तर या पूर्वोत्तर दिशा मानी गई है. इस दिशा में आईना लगाने से घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि आती है. ऐसा करने से घर की आर्थिक समस्या भी खत्म हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर की इस दिशा में भूलकर भी न बनवाएं शौचालय, होता है अपशगुन
तिजोरी में लगाएं शीशा
अगर आप चाहते हैं कि घर में धन की कमी न हो और आर्थिक स्थिति अच्छी रहे, तो यह खास उपाय अपनाएं. घर की तिजोरी या आलमारी के सामने दर्पण लगाने से धन में बरकत होती है. आईना लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह कहीं से भी टूटा हुआ नहीं हो. दरअसल ऐसा आइना निगेटिव एनर्जी उत्पन्न करता है, जो घर के लिए शुभ नहीं होता.
यह भी पढ़ें: घोड़े की नाल का अगर इस तरह करेंगे इस्तेमाल, दूर होगी पैसों की कमी, मिलेगी तरक्की
बेडरूम में न हो ऐसा शीशा
अगर आपके बेडरूम में शीशा है, तो वह ऐसी दिशा में होना चाहिए जहां आपका बेड न दिखता हो. जब आप सोते हैं, तो कोई भी अंग शीशे में नहीं दिखना चाहिए. अगर आपका कमरा छोटा है और बेड के सामने शीशा है, तो उसे सोते समय जरूर ढ़क देना चाहिए. ऐसा करने से रिश्ते बेहतर बनते है.
यह भी पढ़ें: अगर सुबह उठते ही दिख जाए सिर्फ ये 1 चीज तो खुश हो जाएं, बदल सकती है किस्मत
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.