बढ़े हुए वजन से परेशान लोग अक्सर मोटापा कम करने के लिए नए-नए तरीके तलाश करते हैं. खासकर वो लोग जो बैलेंस डाइट और एक्सरसाइज करना नहीं पसंद करते उनके लिए वजन कम करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है.  जिससे कई परेशानियां खड़ी हो गई है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से उपयोग कर अपने वजन को कम कर सकते हैं. वजन घटाने के लिए आप अपने डाइट में जीरे को शामिल कर सकते हैं. दालचीनी और मेथी को भी सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है इनको आप अपनी डाइट में शामिल कर वजन को आसानी से कम कर सकते हैं. जीरे में पाए जाने वाले पोषक तत्व न केवल भजन बल्कि शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में भी मदद कर सकते हैं.

इस तरह करें जीरे का सेवन

यह भी पढ़ें: सेंधा नमक और नारियल का तेल एक साथ इस्तेमाल करने के होते हैं बेमिसाल फायदे, जानें

1. नींबू और जीरा

मोटापा कम करने के लिए आप नींबू और जीरे के पानी का सेवन कर सकते हैं. नींबू शरीर के खराब टॉक्सिंस को बाहर निकालने में मदद करता है. नींबू और जीरा साथ में सेवन करने से कैलोरी को तेजी से बर्न किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: सोने से पहले ये 5 ड्रिंक्स कर सकते हैं नुकसान, पेट दर्द सहित हो सकती है ये बीमारी

2. दालचीनी और जीरा

दालचीनी में एंटीइमफ्लेमेंट्री गुण पाए जाते हैं. दालचीनी के पानी में जीरा पाउडर मिलाकर पीने से वजन को कम और ग्लूकोज के लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है. आप दालचीनी और जीरे को एक साथ में उबालकर पीने से वजन तेजी से कम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Immunity बढ़ाने के लिए इन 5 मसालों से बनाएं काढ़ा, जानें इसे क्या है आसान तरीका?

3. मेथी और जीरा

मेथी को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. मेथी के पानी का सेवन करने से डायबिटीज को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो मेथी और जीरे को पानी में डालकर उबाल लें, फिर इस पानी को छानकर पीएं इससे फैट तेजी से कम होता है.

यह भी पढ़ें: गुणों से भरपूर हल्दी का सेवन इन लोगों के लिए हो सकता है नुकसानदायक

4. काला नमक और जीरा

काला नमक सेहत के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है. इसके सेवन से पाचन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच जीरा पाउडर और चुटकी भर काला नमक डालकर पीएं. इससे वजन आसानी से कम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: सेंधा नमक और नारियल का तेल एक साथ इस्तेमाल करने के होते हैं बेमिसाल फायदे, जानें

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.