बाथरूम एक ऐसी जगह है, जहां पर हम अपने शरीर का बाहरी मल साफ करते हैं और अपने शरीर को पवित्र करते हैं. बाथरूम की साफ सफाई इतनी आसान भी नहीं होती. कितनी भी मेहनत से बाथरूम (Bathroom) को साफ कर लो लेकिन कोई न कोई दाग धब्बा तो रह ही जाता है. यदि आपका बाथरूम साफ सुथरा रहेगा और चमचमाता रहेगा तो आपका मन भी प्रसन्न रहेगा. कई बार लोग बाथरूम की सफाई करते समय परेशान हो जाते है. बार-बार बाथरूम को रगड़ने के बाद भी वो साफ नहीं होता और ये काफी इरिटेटिंग हो जाता है.

यह भी पढ़ें: टॉयलेट से जुड़ी गलतियां कर सकती हैं आपको बीमार, आज ही बदलें ये आदत

इस लेख में हम बताएंगे कि आप सिर्फ 10 रुपये की मदद से बाथरूम को सही तरीके से साफ कर सकते है. यहां पर हम आपको बताने जा रहे है. कुछ खास हैक्स के बारे में, जिससे आप 10 रुपये खर्च कर आप ये काम कर सकते हैं,जो भी सामान इन हैक्स के लिए प्रयोग होता है. वो आसानी से घर में उपलब्ध होता है और रॉ मटेरियल का खर्च भी इतना ही होगा.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी खाने के बाद नहाने जाते हो? ऐसा होने पर हो सकता है बड़ा नुकसान

टॉयलेट बाउल की सफाई के लिए हैक

सबसे आसान हैक है. टॉयलेट बाउल (Toilet Bowl) की सफाई जो आपकी सहायता कर सकता है. वो है टॉयलेट बॉम्ब बनाना. ये सफाई करने के लिए बहुत अच्छा होता है और इसके बाद पीले निशान हट जाते है और टॉयलेट की बदबू भी दूर हो सकती है.

सामग्री-

1 कप बेकिंग सोडा

3 बड़े चम्मच पाउडर सिट्रिक एसिड

1 छोटा चम्मच लिक्विड डिश वॉश बार या कपड़े धोने वाला साबुन

पानी

ऑप्शनल सामग्री-

एसेंशियल ऑयल

विधि-

सबसे पहले आप आप तीनों सामग्री को अच्छे से आपस में मिक्स कर ले. इसके बाद फिर बहुत थोड़े से पानी के साथ एक पेस्ट बनाएं.

आप इस बात का ध्यान रखें कि बेकिंग सोडा और सिट्रिक एसिड का रिएक्शन होगा और ये फूलने लगेगा पर यदि आप बार-बार चम्मच चला देंगे तो ये बैठ भी जाएगा.

आप अब इसे छोटे-छोटे बॉल्स की शेप में चार-पांच डिस्पोजेबल कप में दबाकर भर दीजिए. आपको इस बात का ध्यान रखना है कि कप को पूरा नहीं भरना है क्योंकि ये फूलेगा.

यह भी पढ़ें: शरीर में Vitamin K की कमी से दिखते हैं ये लक्षण, भूलकर भी न करें इग्नोर

आप आइस ट्रे का प्रयोग भी कर सकते हैं.

इसको करने के बाद आप अब इसे 10 घंटे के लिए रख दें. ये फूलने के बाद बैठ जाएगा और सेट हो जाएगा.

इससे 6 से 7 टॉयलेट बॉम्ब बन सकते हैं, जिसे आप एक-एक करके प्रयोग कर सकते हैं. इसे टॉयलेट बाउल या फिर फ्लश टैंक में डालकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें और इसके बाद टॉयलेट को रेगुलर तरीके के साथ साफ कर करें.

यह भी पढ़ें: बैठकर पानी पीने की सलाह के पीछे क्या है साइंटिफिक कारण? जानें

टॉयलेट फ्लोर की सफाई करना

अब हम आपको दूसरे हैक के बारे में बता रहे है. यह हैक तब काम आएगा जब आपको टॉयलेट फ्लोर की सफाई करनी है.

बाथरूम के टाइल्स में बीच बहुत गंदगी जमा हो जाती है और टाइल्स के बगल की तरफ में धूल-मिट्टी जमते-जमते पानी के दाग पैदा कर देती है. तो ऐसे में आपको इनकी सफाई करने में परेशानी आ सकती है. इसके लिए फ्लोर की सफाई करना बहुत अच्छा साबित होगा.

यह भी पढ़ें: तरबूज ही नहीं उसके बीजों से भी मिलते हैं बड़े कमाल के फायदे, ऐसे करें सेवन

सामग्री-

1 कप हाइड्रोजन पेरोक्साइड

2 चम्मच सफेद सिरका

2 चम्मच बेकिंग सोडा

पानी

विधि-

इस क्लीनर के साथ रिएक्शन बहुत जल्दी होगा. इसलिए अगर आप सावधान नहीं हैं. तो इसकी बदबू से एलर्जी या आंखों में जलन की समस्या हो सकती है. बच्चों को भी इससे दूर जरूर रखें.

आप सभी चीजों को एक साथ आधा बकेट पानी में मिलाएं और फिर उसे बाथरूम के फ्लोर पर छोड़कर बाथरूम से बाहर निकल जाएं.

एग्जॉस्ट फैन चला दें. क्योकि यदि बदबू आए तो आपको कोई परेशानी ना हो.

इसको करने के बाद आप 30 मिनट के बाद पानी डालकर आप बाथरूम को रगड़ कर साफ कर दें. अब पानी के दाग के अलावा बाथरूम के टाइल्स में जमी गंदगी (Filth) भी दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: पैरों की सूजन को दूर करने के लिए इन 3 तेलों की करें मालिश, जानें तरीका