जब आप किसी के साथ रहते हैं और खुश होते हैं, तो कभी नहीं चाहते कि आपको उनसे अलग होना पड़े. किसी भी रिलेशनशिप को एक अच्छा मोड़ देकर साथ रहने का अच्छा तरीका होता है कि आप उनसे शादी कर लें. लेकिन अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से शादी की बात करने में अक्सर लोग हिचक महसूस करते हैं और आखिर हिचक महसूस क्यों ना करें? यह बात बेहद सेंसिटिव जो होती है. अपने पार्टनर के साथ अगर आपको अधिक समय हो गया है और आपको लगता है कि आप उनके साथ पूरी लाइफ बिताना चाहते हैं, तो यहां शादी की बात करने का सही तरीका जान सकते हैं.
पार्टनर को हिंट दें
अगर आप सीधे बात करने में कतराते हैं, तो अपने पार्टनर को हिंट दे सकते हैं. अपने पार्टनर को बताएं कि आप उन्हें पसंद करते हैं और उनके साथ फ्यूचर देखते हैं. धीरे-धीरे उनसे शादी की बातें शुरु करें.
यह भी पढ़ें: पहली बार ऐसे मिले थे अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी से, ‘पुष्पा’ की तरह है रियल लव स्टोरी
पार्टनर से शादी की बात करें
अपने दिल की बात बताने से पहले आप सबसे पहले अपने पार्टनर से शादी को लेकर उसके राय जानें और यह पता लगाएं कि क्या वह अभी शादी करना चाहता है. अगर वो शादी नहीं करना चाहते हैं, तो आपके प्रपोजल को भी मना कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कौन है अदिति हुंडिया? ईशान किशन के सबसे महंगे बिकने पर किया ऐसे रिएक्ट
पहले से उम्मीदें न लगाएं
ऐसा जरूरी नहीं होता है कि अगर आप अपने पार्टनर से शादी करना चाहते हैं, तो वो भी चाहता हो. इसलिए अपने पार्टनर से शादी की बात को लेकर ज्यादा उम्मीदें न लगाएं. पहले अपने पार्टनर की शादी पर राय जान लें.
यह भी पढ़ें: एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति Mukesh Ambani जीते हैं ऐसी लाइफ, जानें परिवार से जुड़ी रोचक बातें
रिलेशनशिप के लक्ष्य सोचें
अपने पार्टनर से खुलकर बातचीत करें और यह सोचें कि आप रिलेशनशिप में किसलिए हैं. उन्हें बताएं कि आप टाइम पास के लिए नहीं आए हैं बल्कि आप उनके साथ अपना फ्यूचर देख रहे हैं. फिर अपने पार्टनर की शादी पर राय पूछें. हो सकता है कि आपके पार्टनर को शादी के बारे में सोचने के लिए समय चाहिए हो, तो ऐसे में प्रैक्टिकल सोचें और उनका साथ दें.
यह भी पढ़ें: हर घंटे 90 करोड़ कमाते हैं मुकेश अंबानी, जानें इस धनकुबेर से जुड़ी ऐसी ही 10 रोचक बातें