नींबू सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, यह बात सभी को पता है. इसमें विटामिन सी होता है जो त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है. नींबू में बहुत सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं और इसकी मांग हर मौसम में रहती है. इसलिए बहुत से लोग इसका पौधा घर पर ही लगाते हैं लेकिन लोगों के मन में एक विडम्बना है कि क्या नींबू का पौधा गमले में लगाने से यह अच्छे से उगता है तो इसका सीधा सा जवाब है कि हां और ये कैसे होता है इसके बारे में हम आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Business Idea: किसान अगर करें काली हल्दी की खेती तो कमा सकते हैं लाखों, जानें कीमत

कैसे लगाएं नींबू का पौधा?

आप बाजार से नींबू का बीज और पौधा दोनों में से कुछ भी ला सकते हैं. अगर आप बीज खरीदने जा रहे हैं तो पहले नींबू के बारे में अच्छी जानकारी बटोर लें क्योंकि नींबू के पौधे हर मौसम में नींबू देते हैं जबकि कुछ नींबू के पौधे सिर्फ गर्मियों में नींबू देते हं. इसलिए बीज भंडार से हर मौसम वाले नींबू के बीज लाएं और इसके अलावा अगर आप इसका पौधा लगाना चाहते हैं तो किसी भी नर्सरी में यह आपको मिल जाएगा. अब गमला खरीदते हुए देख लें कि गमला थोड़ा चौड़े में हो जिससे उसकी जड़ें अच्छे से फैल सके. गमले को घर लाने के बाद उसमें कुछ देर तक पानी मारकर छोड़ दें और साथ ही गमले के नीचे छोटा सा छेद भी करें जिससे पानी खड़ा ना रहे.

अब गमले में मिट्टी के साथ खाद भी अच्छे से लगाएं और उसमें नींबू के बीज अच्छे से मिला दें. अगर आप नर्सरी से नींबू का छोटा पौधा लाए हैं तो भी उसे अच्छे से देखकर ही लाएं. इसके बाद पौधे का ख्याल रखें. ठंड के मौसम में पौधे में एक-दो दिन छोड़कर पानी दे सकते हैं लेकिन गर्मी में हर दिन उसमें पानी दें और अगर कोई पत्ता सूखे तो उसे छांट दें नहीं तो वो दूसरे पत्तों के संपर्क में आकर उसे भी सुखा देता है.

यह भी पढ़ेंः Gardening Tips: गार्डन में काॅर्नस्टार्च है कीटों का दुश्मन, जाने इसके अन्य फायदे