Lemon For Skin: टेस्ट में खट्टा नींबू ( Lemon Benefits) हेल्थ के साथ-साथ स्किन के लिए भी होता है फायदेमंद. नींबू में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी पाया जाता है. नींबू हमारी स्किन के साथ हमारे बालों की भी केयर करता है. नींबू स्किन (Lemon For Skin) में कोलेजन बढ़ाने का एक प्राकृतिक तरीका है. आपको बता दें कि कोलेजन एक प्रोटीन है जो स्वाभाविक रूप से उम्र के साथ कम होने लगता है.  जिसकी वजह से चेहरे पर महीन रेखाएं और झुर्रियां हो सकती हैं. नींबू के इस्तेमाल से आपकी स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है. आइए जानते हैं कि नींबू से स्किन को कौन-कौन से फायदे होते हैं और ग्लोइंग स्किन के लिए इसे कैसे इस्तेमाल करना है.

यह भी पढ़ें: अगर आप भी Premature Wrinkles से हैं परेशान, तो इन गलत आदतों को बदलें

1. नींबू से आता है नेचुरल ग्लो

अगर आप अपने फेस पर नेचुरल ग्लो लाना चाहते है तो आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं. फेस पर केमिकल्स की जगह आप नींबू और शहद से बना फेस पैक लगाएं. ये पैक बहुत अच्छा रिजल्ट देता है.इसे बनाने के लिए एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस लें और उसमें थोड़ा सा दूध मिला लें. इस पैक को फेस पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो दें.  

2. नींबू और टमाटर का पैक दूर करेगा टैनिंग

अगर आपके चेहरे पर टैनिंग हो रही है तो स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए आप नींबू के साथ टमाटर को मिलाकर इसका फेस पैक तैयार करें. इसके लिए आप एक टमाटर को अच्छे से मैश कर लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं. इस पैक में और भी अच्छे रिजल्ट के लिए आप थोड़ा दही भी मिला सकते हैं. अब इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें और इस मिश्रण को चेहरे पर पैक की तरह लगा लें. 15-20 मिनट बाद धो लें, इससे स्किन टैनिंग रिमूव होती है.

यह भी पढ़ें:  Skin Gel Tips:ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करें नाइट जैल, घर पर करें तैयार

3. झुर्रियों को करे कम

जिनके चेहरे पर झुर्रियां हो जाती हैं वो भी नींबू को चेहरे पर लगा सकते हैं. इसके लिए आपको एलोवेरा जेल और शहद के साथ नींबू के रस को मिलाना है और उसे मास्क की तरह फेस पर लगा लेना है. 10-15 मिनट बाद इसे धो दें, झुर्रियों और फाइन लाइंस को दूर करने में ये बहुत हेल्प करता है.

4. दूर करे पिगमेंटेशन

अगर आपके होठों या चेहरे पर पिगमेंटेशन हो गई है तो उसे दूर करने के लिए आप नींबू के रस में हल्दी और शहद के साथ गुलाब जल मिलाएं. सभी की बराबर मात्रा लेकर पैक तैयार करें और इसे फेस पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें.

यह भी पढ़ें:  ठंड में बेड छोड़ने का बिल्कुल नहीं करता मन तो अपना लें ये कमाल की टिप्स, तुरंत हो जाएंगे खड़े!

5. नींबू और खीरे का फेस पैक

खीरे के इस्तेमाल से भी चेहरा निखरता है. इसलिए खीरे के साथ नींबू को मिलाने से आपकी स्किन गहराई से साफ होती है. इसे बनाने के लिए पहले एक खीरे को कद्दूकस कर लें और फिर उसमें नींबू के रस को मिला लें. अब इसे फेस मास्क की तरह चेहरे पर लगा लें और करीब 15 मिनट बाद चेहरा धो लें.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.