सर्दी का मौसम सेहत के लिहाज से कई प्रकार की चुनौतियां लेकर आता है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि हम अपने शरीर को अंदरूनी तौर पर हर तरह की समस्या से लड़ने के लिए मजबूत बनाएं. इसमें हमारा साथ निभा सकती है काली गाजर से बनी चटपटे स्वाद वाली कांजी. हम में से ज्यादातर लोग कांजी के बारे में नहीं जानते होंगे. लेकिन सर्दी के मौसम में इसके जादुई फायदे और बेमिसाल स्वाद आप सभी को कांजी का फैन बना देगा.

यह भी पढ़ें : सर्दियों में इन 5 बीमारियों में लगती है अधिक ठंड, गंभीर परिस्थिति होने से पहले जान लें

कांजी को फर्मेन्टेड ट्रेडिशनल ड्रिंक भी कहा जाता है. कांजी को काली गाजर से बनाया जाता है. जी हां काली गाजर, ये गाजर सिर्फ सर्दी के मौसम में बाजारों में उपलब्ध होती है. लाल गाजर की तरह काली गाजर के भी हमारे स्वास्थ को लेकर गजब फायदे हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं काली गाजर की कांजी से आपको क्या लाभ मिलते हैं और इसको घर पर बनाने का सही तरीका क्या है.

यह भी पढ़ें : सर्दियों में गोंद बनाएगा Immunity और Bones को मजबूत, जानें सेवन का सही तरीका

घर पर इस प्रकार से बनायें कांजी 

घर पर कांजी बनाने का तरीका बेहद आसान है. सबसे पहले आप 2 से 3 ग्लास पानी उबालें और इसके बाद उबले हुए पानी में काली गाजर के टुकड़े डालें. जब काली गाजर पानी में अच्छे से उबल जाए तो गैस बंद करें और इस पानी को ठंडा होने दें. अपने स्वाद के अनुसार आप इसमें काला नमक, कुटी हुई राई और लाल मिर्च डाल सकते हैं. इसके बाद इसको अच्छी तरह मिक्स करें और इस मिश्रण को 4 से 5 दिनों के लिए धूप में रख दें. इस प्रक्रिया के बाद आप इसको पीने का आनंद ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : सफेद दाढ़ी-मूंछ को बनाना चाहते हैं काला और घना, तो जल्दी अपना लें ये 5 घरेलू नुस्खे

ठंड के दिनों में कांजी के फायदे 

तुरंत मिलती है एनर्जी 

सर्दी का मौसम सुस्ती और आलस से भरा होता है. किसी भी कार्य को करने के लिए हमें अपने शरीर में ऊर्जा का संचार करने की जरूरत होती है. ऐसे में कांजी में मौजूद कार्बोहायड्रेट के हमारे शरीर को इंसटेंट एनर्जी प्रदान करता है. साथ ही जिन लोगों को सर्दी में ज्यादा चक्कर आते हैं और कमजोरी महसूस होती है. उनके लिए सुबह एक ग्लास कांजी पीना बेहद फायदेमंद साबित होता है. 

यह भी पढ़ें : करना चाहते हैं वेट लॉस, तो नाश्ते में न करें ये 6 गलतियां

कब्ज से छुटकारा 

खराब खान-पान और शारीरिक गतिविधि कम होने के कारण सर्दी के मौसम में हमारे शरीर को खाना पचाने में परेशानी आती है. जिसके कारण हम कब्ज जैसी समस्या का शिकार हो जाते हैं. अगर कब्ज लंबे समय तक रहे तो हमारे पेट में ऐठन और दर्द हो सकता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम रोजाना एक ग्लास कांजी का सेवन कर सकते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार गाजर और चुकंदर में मौजूद फाइबर कब्ज में आराम दिलाता है. कांजी के नियमित सेवन से हमें मल त्याग करने में समस्या नहीं होती है. 

यह भी पढ़ें : पेट से संबंधित समस्या के लिए खाएं ये 5 फूड आइटम

हार्ट को हेल्दी रखती है कांजी 

जाड़े के दिनों में दिल के मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है. तापमान में कमी आने के कारण दिल के मरीजों को हाई ब्लड प्रेशर की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि कांजी का सेवन रोज किया जाए. आमतौर पर गाजर शरीर को गर्म रखने का काम करती है. इसके नियमित सेवन से हमारी हृदय धमनियां सिकुड़ती नहीं है और उनमें रक्त का प्रवाह बेहतर तरीके से होने लगता है. जो लोग नसों की ब्लॉकेज से परेशान है वे भी कांजी का सेवन कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें : सब्जी को स्वादिष्ट बनाने वाले लौंग से हो सकते है ये 6 नुकसान, अभी जानें

आंखों के लिए फायदेमंद 

हम सभी बखूबी जानते है कि गाजर खाने से हमारी आंखें स्वस्थ रहती है. इसी प्रकार काली गाजर में मौजूद आयरन हमें आंखों में होने वाली परेशानी से बचाता है. एक स्टडी के अनुसार जो लोग नियमित तौर पर काली गाजर से बनी कांजी का सेवन करते हैं, उनके चश्मे का नंबर  4 से 5 हफ्तों में घट जाता है. लिहाजा आंखों की परेशानी से जूझ रहे लोगो को कांजी का सेवन जरूर करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : उबला खाना खाने की आदत अच्छी है, अभी जानें इससे मिलने वाले ये 3 फायदे

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.