कोरोना महामारी की वजह से लोग अपनी सेहत का ज्यादा ही ख्याल रखने लग गए. ऐसे में ट्रैवल (Travel) करते समय भी आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए. आपको कुछ ऐसी चीजें जरूर पैक करनी चाहिए जो आपको वायरस (Virus) से बचाने में सहायता करें. पहले कोरोनावायरस (Coronavirus) और अब कई देशों में मंकीपॉक्स (Monkeypox) भी तेजी से फैल रहा है. ये वायरस आपके लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं इसलिए आप सफर के दौरान कुछ ऐसी चीजों को जरूर पैक करें जिससे आप वायरस से अपने आपका बचाव कर सकें.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways का तोहफा, अब इन सभी ट्रेनों में आपका टिकट होगा कंफर्म!

1. फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर और दस्ताने

लाइव हिंदुस्तान के अनुसार, वायरस से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने आपको कवर रखें. इसके लिए आपको मास्क (Mask) पहनना चाहिए और अपने साथ कुछ एक्स्ट्रा मास्क भी जरूर रखें. सफर में जाने से पहले पैकिंग करते समय सबसे पहले फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) और दस्तानों को पैक करें. रोड ट्रिप (Road Trip) के दौरान हो सकता है कि आपको फेस मास्क धोने का मौका न मिले इसलिए बेहतर यही होगा कि आप इन्हें इस्तेमाल करें और फेंक दें और फिर दूसरा मास्क पहन लें. इसके अलावा गंदी सतहों को छूने से बचें और अपने साथ कुछ डिस्पोजेबल दस्ताने भी रखें और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहे.

2. फर्स्ट एड किट और थर्मामीटर

दवाओं, बैंड-एड्स, क्रेप बैंडेज, मोच राहत जैल, एंटी-एलर्जी आदि जैसी जरूरी चीजों के साथ आप एक फर्स्ट एड किट (First Aid Kit) बनाए. इसके अलावा कीटाणु भगाने वाली और डंक से राहत दिलाने वाली दवा भी जरूर रखें. सफर के दौरान अपने पास एक थर्मामीटर जरूर रखें ताकि आप अपना तापमान माप सके.

यह भी पढ़ेंः देश का सबसे खतरनाक किला, ले चुका है कई जानें, रात में रुके तो समझो…

4. कुशन और चादरें

अगर आप किसी होटल में ठहरते हैं तो वहां की चादर और कंबल इस्तेमाल करने से बचें और अपनी चादर और कुशन को इस्तेमाल में लें. आप अपनी चादर और कुशन को घूमने जाने से पहले धोकर रख सकते हैं और फिर रात को उसे इस्तेमाल में ले सकते हैं.

5. तौलिया, साबुन और शावर कैप

जब भी आप सफर पर जाए तो अपना निजी तौलिया हमेशा अपने साथ रखें. इसके अलावा हाथ धोने के लिए सार्वजनिक टॉयलेट साबुन को इस्तेमाल में न लेकर खुद का साबुन इस्तेमाल में लें.

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ेंः श्री रामायण यात्रा 21 जून से शुरू, IRCTC का ऑफर सुन लोगों में खुशी की लहर