बदलती जीवन शैली (Lifestyle), खराब खानपान और बढ़ते प्रदूषण (Pollution) के चलते व्यक्ति को बालों की कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उदाहरण के तौर पर बताए तो बालों का झड़ना, बालों का असमय सफेद होना, डैंड्रफ आदि. इन समस्याओं से बचने के लिए व्यक्ति कई तरह के महंगे हेयर ब्यूटी ट्रीटमेंट को बनाता है, लेकिन हर बार महंगे ट्रीटमेंट अपनाना आसान नहीं होता क्योंकि ये काफी महंगे होते हैं. इसके अलावा बार-बार हेयर स्पा लेने से बाल और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं. इस लेख में हम आपको एक घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे. दरअसल ये घरेलू नुस्खा है दही हेयर स्पा क्रीम का. आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: उम्र से पहले सफेद होने लगी है दाढ़ी, जानें इसके पीछे की 4 वजह

दही के अंदर कई ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बालों में डैंड्रफ की समस्या को कंट्रोल करने का काम करते हैं. इसके साथ ही इससे बालों की ग्रोथ भी अच्छी खासी बढ़ जाती है और बाल सिल्की और शाइनी बनते हैं. चलिए आपको बताते हैं दही हेयर स्पा क्रीम बनाने की विधि.

दही हेयर स्पा क्रीम बनाने की आवश्यक सामग्री-

1. एक कप दही

2. 1/2 कप गाय का दूध

3. दो चम्मच शहद

4. एक अंडा

5. एक चम्मच जैतून का तेल

यह भी पढ़ें: Hair Oiling: बालों में तेल लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, हेयर होंगे हेल्दी

दही हेयर स्पा क्रीम कैसे बना सकते हैं?

1. दही हेयर स्पा क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बाउल में दही डालनी होगी.

2. इसके बाद आप इसे अच्छी तरह से फेंट लें.

3. अब आप इसमें गाय का दूध, शहद और अंडा डालें.

4. इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें.

5. अब इसमें एक चम्मच जैतून का तेल डालें और अच्छे से मिला लें.

6. इस तरह आपकी दही हेयर स्पा क्रीम बनकर तैयार हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: बालों में तेल लगाने के बाद भूलकर भी न करें ये काम, वरना फायदे की जगह उठाना पड़ेगा नुकसान!

दही हेयर स्पा क्रीम को कैसे इस्तेमाल में लें?

1. दही हेयर स्पा क्रीम को लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने बालों को अच्छी तरह से धोना होगा.

2. इसके बाद आपको अपने बालों को अच्छी तरह से सूखा लेना है.

3. इसके बाद आपको तैयार की गई क्रीम को एक ब्रश की सहायता से अपने बालों पर अच्छी तरह से लगा लेना है.

4. इसके बाद आपको कम से कम 30 मिनट तक इसे ऐसे ही लगाकर छोड़ देना है.

5. इसके बाद आप अपने बालों को साधारण पानी के जरिए धोकर साफ कर लें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)