आम को यूं तो फलों का राजा कहा जाता है. पर जब वही आम हमारे कपड़ों पर दाग लगा देता है तो ये आम हमारे कपड़ों का दुश्मन बन जाता है. आम खाते समय कई बार आम का रस गिरने से हमारे अच्छे खासे कपड़े दाग लग जाने से खराब हो जाते हैं. कितना भी रगड़ लेने से वो दाग नही जाता और हमारी पसंदीदा ड्रेस पोछा बन जाती है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे ऐसे हैक्स जो आम के सीजन में आपकी दाग वाली टेंशन को खतम कर देंगे. तो आइए जानते हैं इन हैक्स के बारे में.

यह भी पढ़ेंः आम खाने के बाद तुरंत ना खाएं ये 5 चीजें, पड़ सकता है सेहत पर बुरा असर

सिरका/बेकिंग सोडा

आजतक आपने सिरका/बेकिंग सोडा का इस्तेमाल खाने में जरूर किया होगा. पर क्या आप जानते है कि हम इनका उपयोग जिद्दी दाग को निकालने के लिए भी कर सकते हैं. कपड़े के जिस साइड दाग लगा है वहां सिरका रस को डालकर 5 मिनट तक ऐसे ही रख दीजिए और फिर इसे अच्छे से धो लीजिए. कुछ देर में आप देखेंगे की दाग चला गया है. इसी तरह से बेकिंग सोडा को भी कपड़े पर डालकर दाग को साफ कर सकते हैं. इन दोनों ही चीजों से दाग आसानी से निकल जाते हैं.

ये भी पढ़ें: Health Tips: खाली पेट नीम के पत्ते खाने के होते हैं जबरदस्त फायदे, आज ही शुरू करें

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड

एक चमच नींबू रस के साथ हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिलाएं. फिर दाग वाली जगह पर लगाएं और कुछ देर के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें. करीब 7 मिनट बाद दाग वाली साइड को अच्छे से साफ कीजिए. कुछ ही देर मे आप देखेंगे कपड़े से दाग चला गया है.

यह भी पढ़ेंः आज से ही शुरू कर दें सफेद चाय (White Tea) का सेवन, बुढ़ापा हो जाएगा छू

रबिंग अल्कोहल से निकालें दाग 

अन्य दाग के मुकाबले आम का दाग थोड़ा अधिक गाढ़ा होता है. ऐसे में रबिंग अल्कोहल एक घरेलू उपाय है. इसके इस्तेमाल से कपड़े से रंग भी नहीं निकलता है और दाग भी आसानी से निकल जाते हैं. दाग निकालने के लिए रबिंग अल्कोहल की कुछ बूंदें ही काफी है . रबिंग अल्कोहल और नमक का मिश्रण तैयार करके आप इसे दाग पर लगाए और फिर गर्म पानी से धो लें. इससे दाग आसानी से निकल जाते हैं.

इन उपायों को ज्यादा पतले कपड़ों पर इस्तेमाल न करें.  

यह भी पढ़ेंः इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाने के लिए खाने के इन चीजों को खूद से करें दूर