लाल चींटियां वैसे तो साइज में छोटी होती हैं, लेकिन कई बार व्यक्ति के नाक में दम कर देती हैं. गर्मियों के मौसम में चींटियों का आतंक काफी बढ़ जाता है. घर की दीवारों, चीनी के डिब्बे, आदि पर आपको देखने के लिए मिल जाएंगी. इधर-उधर भटकती चींटियां व्यक्ति को बहुत परेशान कर देती हैं और कई बार तो ये काट भी लेती हैं. ऐसे में अगर आप इन चींटियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. अपने इस लेख में हम आपको चींटियां भगाने के कुछ शानदार घरेलू उपाय बताएंगे.

यह भी पढ़ें: किचन को बनाना चाहते हैं हर्बल गार्डन का ठिकाना? तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

लाल चींटियों को भगाने के घरेलू उपाय-

1. नींबू

जिस जगह चींटियां नजर आए आप वहां नींबू निचोड़ सकते हैं या फिर आप नींबू के छिलके भी रख सकते हैं. इसके अलावा आप पोंछा लगाते समय पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदें भी मिला सकते हैं. इससे नींबू की महक फर्श पर फैल जाएगी और चींटियां वहां आने से घबराएंगी. बता दें कि कड़वी और खट्टी चीजों से चींटियां हमेशा दूर ही रहती हैं.

यह भी पढ़ें: इन 3 तरीकों से कपड़ों से छुड़ाएं आम के जिद्दी दाग, नहीं होगी कोई परेशानी

2. चाॅक

लाल चींटियों को भगाने के लिए चाॅक बहुत काम की चीज है. एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चाॅक में कैल्शियम कार्बोनेट पाया जाता है जो चींटियों को भगाने में सहायक होता है. आप चाॅक के पाउडर को चींटियों के घूमने वाली जगह पर छिड़क सकते हैं. इसके अलावा आप चाॅक से लकीरे खींचकर भी चींटियों को भगा सकते हैं. एक बात का ध्यान रखें कि अपने बच्चों को इस चाॅक से दूर रखें.

यह भी पढ़ें: कितने घंटे पहले बने खाने से होती है फूड प्वाइजनिंग, जानें कब खा सकते हैं बासी खाना

3. काली मिर्च

चींटियां काली मिर्च से बहुत ज्यादा नफरत करती हैं. आप काली मिर्च के पाउडर को या फिर पानी में काली मिर्च डालकर उस पानी को चींटियों पर छिड़क सकते हैं. इससे चींटियां तुरंत गायब हो जाती है.

4. नमक

आप घर के आम नमक को चींटियों की मनपसंद जगह पर छिड़क सकते हैं. इसके अलावा आप नमक को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर के भी इस्तेमाल में ले सकते हैं. इस नमक के सोल्युशन से चींटियां दूर भाग जाती है.

यह भी पढ़ें: किचन में किस सामान को कहां रखें, जान लें वरना पड़ेगा राहु-केतु का बुरा असर

5. दालचीनी

ये नुस्खा भी चींटियां भगाने के लिए बहुत फायदेमंद रहता है. इसके लिए आपको दालचीनी और लौंग को साथ मिलाकर चींटियों के आने की जगह पर रखना होगा. आपके घर में जहां-जहां चींटियों के बिल हो वहां आप दालचीनी पाउडर और लौंग को रख सकते हैं. इससे बहुत फायदे पहुंचेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)