अक्सर लोग गर्मियों में घूमना-फिरना बहुत पसंद करते हैं. कई लोग पहाड़ों पर जाना पसंद करते हैं, कुछ लोग हरियाली वाली जगह पर जाना पसंद करते हैं, कुछ लोग विदेश जाना भी पसंद करते हैं. लोग अपनी पसंद के हिसाब से घूमने जाते हैं. ऐसे में अगर आप इन गर्मी की छुट्टियों में कहीं पर घूमने-फिरने का प्लान बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक शानदार आगरा टूर पैकेज लेकर आया है. आप इस पैकेज में बिना किसी गाइड के आगरा की सैर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रेन में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना भुगतना पड़ सकता है भारी जुर्माना

बता दें कि आप सिर्फ 4000 रुपये में ताजमहल (Taj Mahal), आगरा किला और फतेहपुर सीकरी को देख सकते हैं. अगर बात करें इन तीन खूबसूरत जगहों की तो सफेद संगमरमर के मकबरे को यानी ताजमहल को बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी की याद में बनवाया था. वहीं, 2.5 किलोमीटर दूर स्थित आगरा किले को भी आगरा की शान माना जाता है और फतेहपुर सीकरी को सूफी संत शेख सलीम चिश्ती के सम्मान में बनाया गया था. अगर आप इन 3 जगहों पर घूमने के लिए उत्सुक हैं तो चलिए आपको आईआरसीटीसी के सस्ते टूर पैकेज के बारे में सब कुछ बताते हैं.

यह भी पढ़ें: कम बजट में विदेश यात्रा का सपना करें पूरा, IRCTC लाया ये धाकड़ टूर पैकेज

टूर पैकेज की डिटेल्स

पैकेज का नाम- Agra Full Day Tour With Guide

कहां-कहां आपको घुमाया जाएगा- ताजमहल, आगरा का किला और फतेहपुर सीकरी

कब-कब घूम सकते हैं- हर दिन (सोमवार से गुरुवार)

घूमने का समय पूरा दिन- पूरा दिन

गाइड- किसी गाइड की सुविधा नहीं है

प्रति गाड़ी के अनुसार पैकेज प्राइस- 1 से 3 लोग- 4000/- Indigo/Dzire/Etios, 4 से 6 लोग- 4650/- Innova, 7 से 12 लोग- 7570/- Traveller

यह भी पढ़ें: दार्जिलिंग-गंगटोक के लिए IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज, जानें डिटेल्स