International Cat Day 2022: हर वर्ष आज ही के दिन यानी 8 अगस्त को इंटरनेशनल कैट डे (International Cat Day) सेलिब्रेट किया जाता है. इंटरनेशनल कैट डे को मनाने का उद्देश्य बिल्लियों के लिए जागरूकता बढ़ाने और उनकी रक्षा करने के तरीकों के बारे में जानने का दिन है. जब पशु कल्याण के लिए स्थापित अंतरराष्ट्रीय निधि (International Fund) द्वारा बिल्ली की संरक्षण की बात की गई. इसके लिए उस वक्त पशु कल्याण के लिए स्थापित अंतरराष्ट्रीय निधि ने हर वर्ष 8 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय बिल्ली दिवस मानने की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें: International Cat Day 2022: इंटरनेशनल कैट डे का इतिहास और महत्व जानें
इसका मुख्य उद्देश्य बिल्ली को संरक्षण और सहायता प्रदान करना है. इसके साथ ही लोगों को बिल्ली के प्रति जागरूक करना है. भारत में भी इंटरनेशनल कैट डे को मनाया जाता है.
क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल कैट डे
बिल्ली की गिनती पालतू जानवर में की जाती है. बिल्ली दिवस को मनाने को लेकर देशों में भिन्नता है. कैट डे को रूस में 1 मार्च को मनाया जाता है. वहीं, अमेरिका में 29 अक्टूबर को बिल्ली दिवस सेलिब्रेट किया जाता है और 22 फरवरी को जापान में कैट डे के रूप में मनाया जाता है. लेकिन अधिकांश देशों में बिल्ली दिवस 8 अगस्त को ही सेलिब्रेट किया जाता है.
यह भी पढ़ें: शादी की ऐसी अजब-गजब रस्में कर देंगी आपको हैरान, इन देशों के जरा जान लें रिवाज
जानवर बोल नहीं पाते, परन्तु वह अपनी भावना प्रकट कर लेते हैं. बिल्ली जो कि अधिक प्यारी और घरेलू जानवर कही जाती है. बिल्ली के संरक्षण और मदद की जिम्मेदारी हमलोगों की है. आज के समय में बिल्ली पालने का प्रचलन बढ़ा है. इससे लोगों के बीच जागरूकता आई है. पृथ्वी पर मौजूद सभी प्रजातियों का संरक्षण करना हम सभी का मौलिक कर्तव्य है.
यह भी पढ़ें: केरल के मछुआरों को मिला तैरता सोना, कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान!
अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस मनाने के तरीके
-अपने आसपास के बिल्ली का बचाव करें
-पालतू बिल्ली की सुरक्षा के लिए एक जीपीएस ट्रैकर लगाएं
-इस दिन आप बिल्ली को मजेदार नए खिलौने गिफ्ट करें
-अपने बिल्ली के साथ मजेदार फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करें
-अंतरराष्ट्रीय बिल्ली दिवस के दिन अपनी बिल्ली के साथ घूमने जाएं