International Cat Day 2022: प्रत्येक वर्ष 8 अगस्त को विश्व के कई देशों में अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस यानी इंटरनेशनल कैट डे (International Cat Day) मनाया जाता है. जब पशु कल्याण के लिए स्थापित अंतरराष्ट्रीय निधि (International Fund) द्वारा बिल्ली की संरक्षण की बात की गई. इसके लिए उस वक्त पशु कल्याण के लिए स्थापित अंतरराष्ट्रीय निधि ने हर वर्ष 8 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय बिल्ली दिवस मानने की शुरुआत की.

यह भी पढ़ें: शादी की ऐसी अजब-गजब रस्में कर देंगी आपको हैरान, इन देशों के जरा जान लें रिवाज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेघर बिल्लियों की रक्षा, उनके संरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के मकसद से इंटरनेशनल कैट डे मनाया जाता है. आइए जानते है बिल्ली दिवस का इतिहास और महत्व.

यह भी पढ़ें: इस झील का पानी बदलता रहता है रंग, मिलते हैं भविष्य में होनी-अनहोनी के संकेत

अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस का इतिहास

अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस अधिकतर देशों में 8 अगस्त को मनाया जाता है. वहीं रूस में बिल्ली दिवस 1 मार्च को मनाया जाता है और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में 29 अक्टूबर को बिल्ली दिवस मनाया जाता है. बासेट एक प्राचीन मिस्र की देवी थी, जिसे पहले शेरनी के रूप में और फिर बिल्ली के रूप में पूजा जाता था. सन गॉड रे की बेटी, बासेट एक प्राचीन देवता थे, जिनके क्रूर स्वभाव को करीब 1500 ईसा पूर्व में बिल्ली के पालतू बनाने के बाद बदल दिया गया था और सुधार किया गया था. सालों से विश्वभर में बिल्लियों ने लोकप्रिय संस्कृति में अपनी जगह पक्की कर ली है.

यह भी पढ़ें: केरल के मछुआरों को मिला तैरता सोना, कीमत जानकार हो जाएंगे हैरान!

अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस का महत्व

यह बात हम सभी जानते हैं कि जानवर बोल नहीं सकते. लेकिन वह अपनी बात हाव-भाव से भावना प्रकट कर सकते हैं. ऐसे ही जानवरों में बिल्ली बहुत प्यारी और घरेलू जानवर होती है और उनके संरक्षण और बचाव की जिम्मेदारी हम लोगों की है.

यह भी पढ़ें: एक ऐसा गांव जहां महिलाओं के मां बनने की है अजब-गजब कहानी, जानें रहस्य

अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस का एक मुख्य उद्देश्य न केवल घर पर अपनी बिल्ली को प्यार करना है. इसके अलावा आवारा बिल्लियों की भी देखरेख करना है. क्योंकि वे भी प्यार की हकदार हैं.