Independence Day 2022 Shayari: 15 अगस्त का दिन हर भारतवासी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी. इस अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) पर बधाई संदेश भेजकर आप भी देशभक्ति के रंग मिला सकते हैं. यहां से आप अपने प्रियजनों को शायरी भेज सकते हैं.

1. जमाने में मिलते हैं आशिक कई, जमाने में मिलते हैं आशिक कई

मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता

नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई

मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.

यह भी पढ़ें: Vande Mataram lyrics in Hindi: भारत के राष्ट्रीय गीत के लिरिक्स हिंदी में

2. मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ

यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ.

यह भी पढ़ें: ‘Jana gana mana’ meaning in hindi: भारत के राष्ट्रगान का हिंदी में मतलब

3. काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए

मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए

ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की

लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का

काश मेरा भी नाम आए.. काश मेरा भी नाम आए

4. ना मरो सनम बेवफा के लिए

दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए

मरना हैं तो मरो वतन के लिए

हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप,सुनकर उड़ेंगे होश!

5. कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं

कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं

हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं

6. आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे

शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे

बची हो जो एक बूंद भी लहू की

तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे

7. भारत का वीर जवान हूँ मैं

ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं

जख्मो से भरा सीना हैं मगर

दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं

भारत का वीर जवान हूँ मैं

यह भी पढ़ें: Har Ghar Tiranga अभियान में शामिल हुए ये बॉलीवुड सितारे, घर पर लहराया तिरंगा

8. खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं

मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं

करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों

तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है.