शरीर का मेटाबॉलिज्म (Metabolism) हर शारीरिक गतिविधि का जिम्मेदार होता है. हम जो भी खाते है हमारी बॉडी उसे एनर्जी (Energy) में कनवर्ट कर देती है. इसी प्रक्रिया को मेटाबॉलिज्म (Metabolism) कहा जाता है. अगर व्यक्ति का मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाए तो मोटापा तेजी से बढ़ता है और आलस भी घेर लेता है. ऐसे में अगर हमें फिट रहना है तो मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त रखना बेहद जरूरी है. तो चलिए आज हम आपको बताते है किन चीजों को डाइट में शामिल करने से आपका मेटाबॉलिज्म (Metabolism) मजबूत होता है.

यह भी पढ़ें : बढ़ते वजन से हो सकती है किडनी फेल, इन उपायों से तुरंत घटाएं Weight

हरी सब्जियां

हरी और पत्तेदार सब्जियां अनेक तरीकों से हमारी शरीर को फायदा पहुंचाती है. हरी सब्जियों में फैटोकेमिकल्स मौजूद होते है जो हमारे शरीर में फैट यानी चर्बी का विकास होने से रोकते हैं. लिहाजा मेटाबॉलिज्म (Metabolism) को मजबूत करने के लिए आप पालक, ब्रोकोली, शिमला मिर्च, और शकरकंद जैसी सब्जियों का नियमित सेवन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : वाइट राइस या ब्राउन राइस? जानिए आपके लिए क्या है बेहतर

हल्दी

हल्दी को कई प्रकार की बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी में मौजूद औषधीय गुण जख्म भरने में भी काम आते है. इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी तत्व मेटाबॉलिज्म (Metabolism) को स्ट्रॉन्ग रखने में लाभकारी है.

यह भी पढ़ें : बालों को रखना है खूबसूरत तो आज ही अपनाएं ये 8 Healthy Habits

ग्रीन टी

मेटाबॉलिज्म (Metabolism) बढ़ाने के लिए ग्रीन-टी (Green Tea) को रामबाण माना जाता है. इसमें एपिगेलोकैटेचिन तत्व पाया जाता है, जिसकी मदद से हमारी बॉडी को मेटाबॉलिज्म सुधार करने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें : सर्दियों में अलसी को इस तरह से डाइट में करें शामिल, मिलेंगा दोगुना फायदा

अदरक

अदरक हमारे पेट में हो रही किसी भी समस्या में लाभकारी साबित होती है. खासकर सर्दियों के दिनों में इसके फायदे दुगने हो जाते हैं. अदरक का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म (Metabolism) भी स्ट्रॉन्ग होता है. अदरक का सेवन आप चाय में या काढ़े के रूप में कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Fast Aging: इन 4 दालों के सेवन से ठहर जाएगी आपकी उम्र, स्किन भी रहेगी ग्लोइंग

लहसुन

लहुसन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स के कारण हमारा मेटाबॉलिज्म (Metabolism) मजबूत रहता है. लहसुन सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के लिए भी प्रयोग में लिया जाता है. इसके साथ ही लहसुन पेट संबंधित बीमारियां जैसे कब्ज, गैस और अपच में भी हितकारी साबित होता है.

यह भी पढ़ें : हाथ–पैर में रहती है झनझनाहट तो हो जाएं सावधान, हो सकती है यह परेशानी

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.