दुनिया में एक आकर्षक पर्सनालिटी (Attractive Personality) की चाहत सभी की होती है. लेकिन
अच्छा इसके लिए हमें अपने ऊपर ध्यान देने की आवश्यकता होती है. जिसका हम
बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखते हैं और उससे हमारा स्वास्थ्य तो प्रभावित होता ही है,
साथ ही साथ इससे हमारा लुक(Look) भी काफी प्रभावित होता है. अगर आप एक इम्प्रेसिव लुक (Impressive Look) के
मालिक बनना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आज हम आपके लिए
कुछ ऐसी एक्सरसाइज (Best Home Exercises) लेकर आएं हैं, जिसकी मदद से आप अपनी पर्सनालिटी को बहुत ही
शानदार लुक दे पाएंगे. जिसका फायदा आपको आपकी पर्सनल लाइफ से लेकर आपकी प्रोफेशनल
लाइफ तक में मिलेगा. तो चलिए जानते हैं वो एक्सरसाइज कौन सी हैं.

यह भी पढ़ें:Skipping से शरीर को कैसे रखें फिट, कौन-कौन से मिलते हैं फायदे

पुश-अप्स (Push Ups)

यह एक ऐसी एक्सरसाइज है. जिसे करने के लिए आपको
किसी भी प्रकार की कोई मशीन की आवश्यकता नहीं है. बल्कि आप नॉर्मली कहीं पर भी
पुशअप (Push Ups) कर सकते हैं. अगर आप 20 20 के तीन सेट रोजाना पुशअप करते हैं तो इससे आपकी
बॉडी शानदार शेप में आ जाती है.

यह भी पढ़ें:ये कोई एक्टर नहीं MP पुलिसकर्मी हैं, फिटनेस के लिए करते हैं ये काम

बेसिक स्क्वाट (Basic Squat)

बेसिक स्क्वाट बहुत ही साधारण एक्सरसाइज है, लेकिन
इसके फायदे बहुत ज्यादा हैं. इसे आप घर के किसी भी कोने में कर सकते हैं. इस
एक्सरसाइज को करने से आपकी जांघों को मजबूती मिलती है और उनका शेप भी निखर कर
सामने आता है. साथ ही इससे आपका पेट भी फिट रहता है.

यह भी पढ़ें:Gym करने से पहले जरूर खाएं ये फूड्स, मिलेगी ताकत और शरीर रहेगा स्वस्थ

सिट-अप्स (sit-ups)

सिट अप एक्सरसाइज एक शानदार एक्सरसाइज है. इसको
करने से आपका वजन काफी तेजी से घटता है और फ्रंट लुक बहुत ही शानदार बनता है. यह
एक्सरसाइज आप वर्क फ्रॉम होम करने के बाद और शाम को डिनर के पहले कर सकते हैं. एब्स
बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए यह एक्सरसाइज वरदान साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें:बिना एक्सपर्ट्स के ये 5 एक्सरसाइज भूलकर भी ना करें, पड़ सकता है भारी

प्लांक ( Plank)

बॉडी शेप में लाने के लिए प्लांक एक बेहतरीन एक्सरसाइज
है. इसे आप अगर रोजाना करना शुरू कर देते हैं तो न सिर्फ आप फिट होते हैं, बल्कि
इससे आपके हाथ और कंधे भी मजबूत होते हैं. बेली फैट कम करने में ये एक्सरसाइज काफी
मददगार साबित होती है. शुरुआत आप 1 मिनट से कर सकते हैं फिर धीरे धीरे आपकी
कैपेसिटी खुद बढ़ जाएगी.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.