Ear Buds Side Effects; शरीर का हर अंग बहुत ही अहम और संवेदनशील होता है, इसलिए हमें हर अंग का बहुत ख्याल रखना चाहिये. जिस तरह हर अंग अहम होता है उसी तरह कान भी शरीर के अहम अंगो में से एक है. कान हमारे शरीर का वो महत्वपूर्ण अंग है जिससे हम इस दुनिया कि अच्छी और बुरी दोनों बातें सुन पाते हैं. लेकिन कई बार हम इस अहम अंग के प्रति लापरवाही कर जाते हैं और कान में होने वाली दिक्कतों को नजरंदाज कर देते हैं. धीरे-धीरे ये दिक्कतें बढ़ जाती हैं इन दिक्कतों का एक बड़ा कारण ईयर बड्स (Ear Buds Side Effects) का ज्यादा इस्तेमाल हो सकता है. बहुत से लोगों को बार-बार कान साफ करने की आदत होती है और इस आदत के चलते वो लोग ईयर बड्स का प्रयोग करते हैं. लेकिन वो ये नहीं जानते कि इसका ज्यादा प्रयोग हानिकारक हो सकता है. चलिए आज आपको ईयर बड्स के नुकसान के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: अगर दौड़ते समय फूलती है आपकी सांस? तो तुरंत शुरू करें इन 4 चीजों का सेवन

कान में लग सकती है चोट

ईयर बड्स का इस्तेमाल करना अच्छा तो लगता है लेकिन क्या आपको पता है कि इसके कितने नुकसान हैं. बता दें कि ईयर कैनाल सीधा नहीं होता इसलिए ईयर बड्स का अत्यधिक उपयोग कान में चोट का कारण बन सकता है.

कान में मैल जमा हो जाता है

जब हम ईयर बड्स को कान में डालते हैं तो वो मैल को अंदर की ओर धकेल देता है. जिस कारण गंदगी अंदर की ओर जमा हो जाती है और खुजली होने लगती है. साथ ही कान से सम्बंधित अन्य परेशानियां भी होने लगती है.

यह भी पढ़ें: ऊंटनी का दूध इन 4 बीमारियों का है ‘काल’, आज से ही शुरू करें इस ‘अमृत’ का सेवन

इन्फेक्शन

कई बार जाने-अनजाने हम खुले में रखे ईयर बड्स का इस्तेमाल कर लेते हैं. ईयर बड्स बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण का कारण बन सकता है. इसलिए इसके ज्यादा इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)