अगर आपके आंख की रोशनी कमजोर पड़ने लगी है. देखने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो मतलब आपके खान पान में पोषक तत्वों की कमी हो गई है. शारीरिक समस्याएं तभी शुरू होती हैं जब हमारे भोजन में गड़बड़ी होती है. आजकल तो कम उम्र में ही लोग कमजोर नजर से परेशान होने लगे हैं, ऐसे में हमें अपनी डाइ़ट में उन मिनरल्स और विटामिन को बढ़ाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Diabetes रोगी इन 5 नेचुरल ड्रिंक्स से कर लें पक्की दोस्ती, कंट्रोल में रहेगा Blood Sugar!

विटामिन ए

विटामिन ए (vitamin A) आपकी आंखों की बाहरी लेयर को सुरक्षित करने का काम करता है. इसके लिए आप शकरकंद, गाजर, हरी पत्तेदार सब्जियां, कद्दू और काली मिर्च को भोजन में शामिल कर लीजिए.

विटामिन ई 

विटामिन ई (Vitamin E) एंटीऑक्सीडेंट्स के रूप में काम करता है. यह सेल्स फ्री रेडिकल्स और हानिकारक तत्वों से बचाने का काम करता है. सैल्मन, एवोकैडो, नट्स और हरी पत्तेदार सब्जियों में विटामिन ई प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है.

यह भी पढ़ें: अक्सर सिरदर्द और रहती है थकान, तो शरीर में हो सकती है इस विटामिन की कमी

विटामिन बी 6

विटामिन बी 6, बी 9 और बी 12 नजर को मजबूत रखने का काम बखूब करती है. डेयरी प्रोडक्ट को रोज खान पानी में शामिल कर लीजिए. इसके अलावा हरी पत्ते दार सब्जियां, नट्स, ड्राई फ्रूट्स और बीज, मीट, दाल, बीन्स खाएं.

यह भी पढ़ें: पानी में उगने वाला ये फल है बड़ा फायदेमंद, दिल के रोगी जरूर करें आहार में शामिल

विटामिन सी

विटामिन सी (Vitamin C) भी आंखों के लिए बहुत अच्छी होती है. इसमें कोलेजन पाया जाता है जो आंख और स्किन दोनों के लिए अच्छा होता है. आप आंवला, नींबू, मौसमी, अमरूद, काली मिर्च ब्रोकली, केल आदि का सेवन करें.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)