Jaya Kishori Fees: भात की जानी-मानी कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) अक्सर चर्चा में रहती हैं. कभी अपनी कथाओं को लेकर तो कभी उनकी शादी की बातें सोशल मीडिया पर होती रहती हैं. लेकिन उन्होंने शादी के विषय में ज्यादा कुछ किसी को कभी नहीं बताया. जया किशोरी मोटिवेशनल वीडियोज (Jaya Kishori Motivational Videos) भी शेयर करती रहती हैं और कथाओं में भी इनकी चर्चा रहती हैं. पिछले कई दिनों से वो एक कथा के लिए कितनी फीस चार्ज करती हैं इसकी भी चर्चा हो रही है. तो यहां पर हम आपको जयो किशोरी की फीस के बारे में डिटेल्स बताएंगे.

यह भी पढ़ें: एक पूजा कराने की कितनी फीस लेते हैं बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?

एक कथा के लिए कितनी फीस लेती हैं जया किशोरी? (Jaya Kishori Fees)

13 अप्रैल, 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ जिले में जया किशोरी का जन्म एक राजस्थानी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनका असली नाम जया शर्मा है और उन्हें कथावाचक बनने के बाद किशोरी नाम दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी लोगों के लिए कथा सुनाने के साथ ही मोटीवेशनल वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. जया किशोरी देश-विदेश में प्रसिद्ध हो चुकी हैं और अब उनकी गिनती सेलिब्रिटीज में होती है. जया किशोरी खुद को कृष्ण भक्त बताती हैं और उनकी कथा देखने में बड़ी संख्या में लोग जाते हैं. देशभर में उनके लाखों फैंस भी बन गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जया किशोरी एक कथा करने के 9 लाख 50 हजार रुपये फीस लेती हैं. खबर ये भी है कि इसमें 4 लाख वो कथा से पहले लेती हैं और बाकी पैसा कथा करवाने के बाद लेती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी की नेटवर्थ (Jaya Kishori Net Worth) 1.5 से 2 करोड़ रुपये है जो वे कथा के अलावा यूट्यूब वीडियो और मोटीवेशनल स्पीच से भी कमाई करती हैं.

जया किशोरी ने बहुत कम उम्र से कथावाचन शुरू कर दिया था. उनके मुताबिक, बचपन से उन्हें अंदर से भाव आते थे कि वो कृष्ण जी की लीलाएं दुनिया को अलग अंदाज में बताएं. उन्हें सुनना लोग पसंद भी करते हैं और आज जया किशोरी भारत की प्रसिद्ध कथावाचक बन चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: एक प्रवचन की कितनी फीस लेते हैं कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा?