कैलोरी हमारे शरीर में ऊर्जा का संचार करने के लिए बेहद जरूरी है. कैलोरी हमारे शरीर की ऊर्जा को नापने का एक मानक है. कैलोरी की मात्रा कम या ज्यादा होना हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक होता है. ऐसे में जरूरी है यह जानना की हमें रोजाना कितनी कैलोरी का सेवन करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : तेजी से वजन घटाना भी हानिकारक अपनाएं हेल्दी तरीका, जानें क्या बरतनी चाहिए सावधानियां

हमें अपनी शरीर की ऊर्जा का उपयोग करते रहना चाहिए, कैलोरी की ज्यादा मात्रा हमें मोटापे की और ढ़केल सकती है. वहीं कैलोरी की कम मात्रा हमारी शरीर में कमजोरी लाती है और हम दुबले हो जाते हैं. 

यह भी पढ़ें : Chia Seeds वजन घटाने में फायदेमंद, जानिए घर पर उगाने का आसान तरीका

ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हम किस प्रकार अपनी कैलोरी को नियंत्रण में रख रहे है. हमें अपने शरीर की जरूरत के अनुसार कैलोरी का सेवन करना चाहिए. कैलोरी इन्टेक का मसला उम्र से जोड़कर भी देखा जा सकता है. हर उम्र वर्ग का कैलोरी इन्टेक अलग होता है. इसके अलावा लिंग, शरीर की लंबाई और मोटापे पर भी कैलोरी का सेवन निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें : काली हल्दी के बारे में जानते हैं क्या? इसके फायदे जानकर दंग रह जाएंगे

कैलोरी मुख्य तौर पर 3 सोर्स से प्राप्त की जाती है. कार्बोहायड्रेट, प्रोटीन और फैट कैलोरी का मुख्य स्त्रोत है. 

  • 1 ग्राम फैट – 9 कैलोरी 
  • 1 ग्राम प्रोटीन – 4 कैलोरी 
  • 1 ग्राम कार्बोहायड्रेट – 4 कैलोरी 

यह भी पढ़ें : तिल के लड्डू के 5 बेमिसाल फायदे, जानिए क्यों सर्दी में इनका सेवन हो जाता है जरूरी

उम्र और लिंग के अनुसार पर्याप्त कैलोरी की मात्रा 

अगर उम्र और लिंग के हिसाब से कैलोरी की मात्रा का अवलोकन किया जाए तो 19 से 25 साल के युवाओं को 2800 कैलोरी की जरूरत होती है. वहीं अगर 25 से 45 साल के पुरुषों को 2100 कैलोरी रोजाना खानी चाहिए. इसके साथ ही 18 से 25 साल की लड़कियों को एक दिन में 2200 कैलोरी का सेवन करना चाहिए और 26 से 50 साल की महिलाओं को 2000 कैलोरी खानी आवश्यक है.

यह भी पढ़ें : जोड़ों के दर्द का प्रमुख कारण है हाई यूरिक एसिड, जानें किन 5 चीजों के सेवन से होगा कंट्रोल

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.