होली (Holi) के त्यौहार को लोग बहुत धूम-धाम के साथ मनाते है. होली का अधिकतर लोग बेसब्री से इंतजार करते है.फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि को होलिका दहन किया जाता है. इस बार 17 मार्च 2022, गुरुवार को होलिका दहन होगा. तो वहीं 18 मार्च, 2022 को रंगों वाली होली होगी. माना जाता है कि इस दिन आपको पूजा करने से कई लाभ मिलते हैं और घर में सुख-शांति आती है. मान्यता है कि होलिका दहन और पूजा के बाद ही भोजन ग्रहण करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Holi wishes: इन रंग बिरंगे Wishes, Messages, Quotes, Images के साथ अपनों को भेजे होली की शुभकामनाएं

बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में होलिका दहन की राख से कई उपायों के बारे में बताया गया है. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार होलिका दहन की राख को भी कई उपायों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. होलिका दहन की राख से किए गए उपायों से सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाती है.जीवन में सकारात्‍मकता और सुख-समृद्धि पाने के लिहाज से भी होली का पर्व बहुत खास होता है.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: होलिका दहन पर इस राशि के लोग संभलकर रहें, हो सकती है आर्थिक समस्या

इस आर्टिकल में हम आपको होलिका दहन के दिन होलिका की राख से किए गए कुछ उपाय के बारे में बताएंगे जो बहुत कारगर माने गए हैं. ये जीवन की तमाम परेशानियों को दूर कर देते हैं.

1. अगर आप घर के लड़ाई-झगड़े से परेशान है. तो इसके लिए आप होलिका की राख की पोटली बना लें. इसके बाद इसे शुभ मुहूर्त में घर के अलग-अलग हिस्से में रख दें. ऐसा करने से आपके घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: होलिका दहन का शुभ मुहूर्त क्या है? जानें समय, नियम और पूजा विधि

2.अगर किसी भी व्यक्ति को जल्दी नजर लगती है तो इसके बचाव के लिए होलिका दहन की राख को सबसे शक्तिशाली उपाय माना जाता है. अगर इसकी राख को किसी ताबीज या कपड़े में बांधकर गले या हाथ में पहन लें. तो नकारात्मक शक्तियां हावी नहीं होंगी.

नजर लगने वाले व्यक्ति होलिका दहन की राख का प्रयोग करें .

यह भी पढ़ें: होली पर चेहरे नाखून शरीर से कैसे उतारें कलर? जानिए रंग छुड़ाने के आसान उपाय

3.अगर आपके बिज़नेस में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. तो आप होलिका दहन की राख को अपनी दुकान या कार्यक्षेत्र में छिड़के. इससे रुकावटें दूर होंगी.

4.होलिका की राख को माथे पर लगाना शुभ माना गया है. इससे नकारात्मक शाक्तियां दूर हो जाती हैं. साथ ही जीवन में सकारात्मकता का वास होता है. इसके आलावा इससे अटके हुए काम बनने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Holi 2022: होली के दौरान ये 5 चीजें हैं बिल्कुल वर्जित, जानें इसके लाभ

5.किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले होलिका की राख से टीका लगाए लें, ऐसा करने से कामों में सफलता मिलती है. 

6.अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो होलिका की राख को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रख लें. छोटी सी पोटली बनाकर अपने पर्स में भी रख सकते हैं. ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी 

यह भी पढ़ें: भारत के इन 5 जगहों पर अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है Holi Festival, जानें