Hindu Nav Varsh Wishes In Hindi: हर साल चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) का त्योहार मनाया जाता है. आपको बता दें कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत भी होती है. इस साल हिंदू नव वर्ष की शुरुआत यानी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 22 मार्च 2023 को है. ऐसे में यदि आप अपने करीबियों सगे-संबंधियों को नववर्ष की बधाई देने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए हिंदू नव वर्ष के कुछ ऐसे कोट्स, मैसेज और स्टेटस लेकर आए हैं, जिसे भेजकर आप अपनों को नए विक्रम संवत 2080 की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का दिन, तारीख और शुभ मुहूर्त
1- नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आए आपके जीवन में,
लेकर खुशियां विशेष।
विक्रम संवत 2080 की हार्दिक शुभकामना
2- नए साल के दिव्य और सुंदर रोशनी आपके जीवन को
सफलता, शांति और समृद्धि से रोशन करें।
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
3- नव वर्ष की पहली सुबह
आपकी जिंदगी में नई खुशियां लेकर आए
इस नव वर्ष में आप जो कुछ भी मांगे
आपको वो सब मिल जाए..
इसी आशा के साथ आपको हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Start Date: चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है? जानें 9 दिनों के बारे में सबकुछ
4- फिर कुछ नये ख्वाब सजाने हैं,
फिर कुछ नये किरदार निभाने हैं,
फिर कुछ नये अंधेरे भी, डालेंगे अपना डेरा,
फिर कुछ नये चिराग, जलाने हैं.
हिन्दू नववर्ष मंगलमय हो!
5- हिंदू नव वर्ष है आया
लेकर खुशियां अपार
आपको हर क्षेत्र में मिले सफलता
नौकरी हो या व्यापार..हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
6- ऋतुओं से बदलता हिन्दू साल,
नये वर्ष में छा जाती मौसम में बहार,
बदलाव दिखता है प्रकृति में हर तरफ,
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष…!!! हिन्दू नूतन वर्ष की शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Do’s And Don’ts: चैत्र नवरात्रि में 9 दिनों तक क्या करें और क्या न करें, पहले जान लीजिए
7- सिर्फ तिथि ही नहीं
हर तरफ बदलाव आएगा..
हिंदू नव वर्ष के आगमन के साथ
आपके जीवन में भी निखार आएगा.. हिन्दू नूतन वर्ष की शुभकामनाएं
8- बीत गया पुरान वर्ष
नव वर्ष की बारी है
दुख, गम, कष्ट सब चले गए
नव वर्ष में खुशियों की तैयारी है.. हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
9- दुख-तकलीफें लेकर जाए पुराना साल,
नई उमंगे, नई ऊर्जा लेकर आए नया साल… हैप्पी नव संवत्सर 2080
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में क्यो बोए जाते हैं जौं? जानें महत्व और मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेत
10- पुराना साल जा रहा है
पुरानी चीजें सारी भूल जाएं..
नए वर्ष के मौके पर
आप सभी को हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं..हिन्दू नूतन वर्ष की शुभकामनाएं