आज कल त्वचा से संबंधित समस्याओं को लेकर हर
तरफ दिक्कतें बढ़ती ही जा रही हैं. हर दूसरा व्यक्ति इन समस्याओं से परेशान है. इसी
के चलते आज हम आपको एलोवेरा और नारियल तेल दोनों को मिलाकर एक ऐसे नुस्खे के बारे
में बताने वाले हैं, जिसको अपनाकर आप त्वचा से संबंधित समस्याओं से निजात पा सकते
हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि नारियल का तेल और एलोवेरा दोनों ही गुणों की खान
माने जाते हैं.

एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं और इसके साथ ही
इसमें बीटा-कैरोटीन, विटामिन
सी और ई भी पाया जाता है जो हमारी त्वचा के लिए अच्छा माना जाता है. वहीं नारियल
तेल की बात करें तो इसमें विटामिन ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है जो कि
हमारे बालों और त्वचा पर इस्तेमाल करने पर बहुत लाभकारी होता है. तो चलिए जानते
हैं इस नुस्खे के बारे में.

यह भी पढ़ें:ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं किचन में मौजूद ये एक चीज, निखरेगा चेहरा

स्किन के रूखेपन से मिलता है छुटकारा

कई बार हम देखते हैं कि त्वचा में रूखापन होने
की वजह से स्किन बहुत बेजान सी लगने लगती है और फटने सी लगती है. तो ऐसे में अपनी
त्वचा को सॉफ्ट और हेल्दी रखने के लिए आप नारियल तेल और एलोवेरा का इस्तेमाल कर
सकते हैं. इससे आपकी त्वचा से रूखापन गायब हो जाएगा और आपकी त्वचा हेल्दी दिखने
लगेगी.

यह भी पढ़ें:दूध के साथ मिलाकर पिएं ये चीज, शरीर में होगा अद्भुत शक्ति का एहसास

स्किन में दिखने लगता है निखार

एलोवेरा और नारियल तेल के नियमित इस्तेमाल से आपके
चेहरे से दाग धब्बे, सनबर्न और टैनिंग जैसी चीजें खत्म हो जाती हैं और आपको एक साफ
और निखरी हुई त्वचा मिलती है. जो कि देखने में काफी आकर्षक दिखने लगती है.

यह भी पढ़ें:फूलगोभी के चावल को ऐसे करें तैयार, जबरदस्त स्वाद के साथ तेजी से घटेगा वजन!

यंग दिखने का राज

एलोवेरा और नारियल तेल का त्वचा पर इस्तेमाल
करने से त्वचा टाइट होने लगती है और हमारी त्वचा में दिखने वाली झुर्रियां या फाइन
लाइन्स से हमें छुटकारा मिलने लगता है. जिससे आप हमेशा काफी यंग नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें:क्या है बादाम कहवा, इसका सेवन करने से शरीर को मिलती हैं अद्भुत शक्तियां

कील मुंहासों से मिलती है निजात

कील मुहांसों की समस्या के चलते चेहरे की त्वचा
रोगी दिखने लगती है. तमाम इलाज कराने के बाद भी कोई खास असर नहीं दिखता है. तो ऐसे
केस में यह नुस्खा आपके काफी काम आ सकता है. दरअसल एलोवेरा में विटामिन सी, ई और एंटिऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं,
जो इनसे निजात दिलाने में काफी मददगार होते हैं. इस मिश्रण के इस्तेमाल से मुहांसों की
सूजन कम होती है और घाव भरने लगते हैं और वहीं नारियल तेल इसमें क्लींजिंग एजेंट
के रूप में काम करता है. जिसके चलते आपके चेहरे से कील मुहांसे कम होने लगते हैं
और निखार आता है.

यह भी पढ़ें:लाल मिर्च के इन उपायों से कट जाएंगे सारे बंधन, मिलेगी हर काम में सफलता

एलोवेरा और नारियल तेल का प्रयोग बहुत ही आसान
और कारगर है. इसके लिए आपको –

1.      
सबसे पहले आपको 2 चम्मच एलोवेरा लेना
है और इसमें बराबर मात्रा में नारियल तेल मिला लेना है.

2.      
इसे अच्छी तरीके से फेट लें ताकि आपस
में अच्छी तरीके से मिल जाएं.

3.      
फिर इसे रात में सोने से पहले चेहरे पर
धीरे धीरे मसाज देते हुए अच्छी तरह अप्लाई कर लें.

4.      
अब इसे रात भर के लिए चेहरे पर लगाकर
छोड़ दें.

5.      
सुबह उठकर ठंडे पानी से इसे धो लेना
है.

6.      
ऐसा करने से कुछ दिन में ही आपको अच्छे
रिजल्ट्स देखने को मिलन लगेंगे.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए संबंधित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें.