Happy Gudi Padwa 2023 Wishes in Hindi: गुड़ी पड़वा को भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. जी हां, भारत के कई हिस्सों में इस दिन को नए साल यानी नववर्ष के रूप में मनाया जाता है. इस बार गुड़ी पड़वा 22 मार्च को पड़ रहा है. इस दिन मराठी प्रदेश में गुड़ी पड़वा पर्व का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. मान्यता है कि गुड़ी पड़वा (Happy Gudi Padwa 2023 Wishes) के दिन ही भगवान ब्रह्मा ने ब्रह्मांड बनाया था, जिसके बाद मानव सभ्यता की शुरुआत हुई थी. ऐसे में इस दिन बहुत सारे लोग खुशी के मौके पर अपने प्रियजनों को बधाई संदेश भेजते हैं. अगर आप भी गुड़ी पड़वा के मौके पर अपनों को शुभकामना संदेश भेजने का विचार कर रहे हैं, तो हम आपके लिए एक से बढ़कर एक शुभकामना संदेश लेकर आए हैं .
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का दिन, तारीख और शुभ मुहूर्त
1- ऋतू से बदलता हिन्दू साल
नये वर्ष की छाती मौसम में बहार
बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ़
ऐसे होता हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार!
गुड़ी पड़वा की बधाई !
2- आया रे मराठी नव वर्ष आया,
खुशियों की सौगात लाया,
हँसते गाते खुशियाँ मनाओ,
गुड़ी पड़वा पर सबको मिठाई खिलाओ,
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभेच्छा !
3- वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता है गुड़ी का त्योहार
मौसम ही कर देता है नववर्ष का सत्कार!
हैपी गुड़ी पड़वा डियर !
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023 Start Date: चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है? जानें 9 दिनों के बारे में सबकुछ
4- मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां,
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात,
सभी को शुभ को नववर्ष हर बार.
5- मधुर संगीत का साज खिले,
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले,
दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,
ऐसे ही रोशन रहे नव वर्ष,
गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं.
6- दोस्तों गुड़ी पड़वा आया है,
अपने साथ नया साल लाया है,
इस नए साल में आओ मिलें सब गले,
और मनाएं गुड़ी पड़वा दिल से,
गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri Do’s And Don’ts: चैत्र नवरात्रि में 9 दिनों तक क्या करें और क्या न करें, पहले जान लीजिए
7- गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं,
गुड़ी ही विजय पताका कहलाए,
पेड़-पौधों से सजता है चैत्र माह,
इसलिए हिंदू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए,
हैप्पी गुड़ी पड़वा.
8- आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आएं खुशियां और दूर जाए ग़म,
प्रकृति की लीला हैं छाई,
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई.