हेयर ड्रायर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जिससे गीले बालों को गर्म हवा से सुखाया जाता है. हेयर ड्रायर बालों के पानी को अवशोषित करके उसे सुखा देता है. इससे कम समय में आपको गीले बालों से राहत मिलती है. वैसे तो बालों को सुखाने के लिए धूप ही सबसे बेहतर विकल्प है, मगर बालों को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना उन्हें सीधे हवा में सुखाने से बेहतर होता है. फिर भी इसको चलाने के कई नुसकान हो सकते हैं जिनके बारे में हमें पता होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- मानसून में बढ जाता है खुजली का सिलसिला, घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा
हेयर ड्रायर से नुकसान
1. हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से बाल कमजोर हो जाते है.
2. हेयर ड्रायर का रोज इस्तेमाल न करे.
3. हेयर ड्रायर की गर्म हवा से बाल पतले हो जाते है.
4. हेयर डायर की मदद से बाल जल्दी सूख जाए लेकिन इसका अधिक प्रयोग या फिर इसके इस्तेमाल के दौरान की जाने वाली गलतियां बालों को रूखा व बेजान बना देती है.
5. हेयर ड्रायर के इस्तेमाल के चलते बालों में कई तरह की समस्याएं जैसे खुजली, डैंडफ आदि भी हो जाती है.
6. हेयर ड्रायर के नुकसान का एक प्रमुख कारण इससे निकलने वाली हीट ही है, जो बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचाती है और बालों को दो मुंहा भी बनाती है.
यह भी पढ़ें- सुंदर बाल चाहिए तो हर लड़की को पता होना चाहिए ये हेयर स्टाइलिंग हैक्स
हेयर ड्रायर इस्तेमाल करने से पहले सावधानियां
1. हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें कि बालों से इसकी दूरी 6-9 इंच की जरूर हो. ऐसा न होने पर बालों में रूखापन बढ़ जाएगा और वे जल्दी टूटने भी लगेंगे.
2. हेयर ड्रायर प्रयोग करने से पहले बालों में नरिशमेंट सीरम लगा लें, ताकि ड्रायर की हीट से बालों को ज्यादा नुकसान भी न पहुंचे और बाल मुलायम हो सकें.
3. आपके बालों के प्रकार के अनुसार ही हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना बेहतर होगा. जैसे कि बाल कर्ली हैं, रूखे हैं, सॉफ्ट हैं या सिल्की हैं, इसके अनुसार आपको तापमान या फिर समय की आवश्यकता होगी.
4. ड्रायर के इस्तेमाल करने से पहले बालों की कंडीशनिंग करना न भूलें. कई बार सही तरीके से इस्तेमाल न किए जाने पर बाल ड्राय होने के साथ-साथ उलझ भी जाते हैं, जो इनके टूटने का कारण बनता है.
5. रूखे बालों में जितना हो सके कम ड्रायर का इस्तेमाल करें. कोल्ड ड्रायर का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें आयन ज्यादा होते हैं जो पॉजिटिव होते हैं और हवा में हीट कम होती है.
6. अगर आपके लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल जरूरी है तो बालों की रेगुलर ऑयलिंग करें, ताकि बालों को पर्याप्त पोषण मिल सके. ड्रायर का अधिक इस्तेमाल बालों का पोषण छीन लेता है.
डिस्क्लेमर- बालों के लिए कोई भी इलेक्ट्रॉनिक चीजों का ज्यादा इस्तेमाल सही नहीं होता है लेकिन अगर आपको इसका इस्तेमाल करना जरूरी है तो इसका कम इस्तेमाल करें अन्यथा किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
यह भी पढ़ें- Health Tips: मानसून में भूलकर भी नहीं खाएं ये 5 चीजें, पड़ सकते हैं बीमार