सेहत (Health) को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए लोग जरूरी चीजों का सेवन करते हैं ऐसे ही हमे जरूरत है कि अपने बालों को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए स्वस्थ न्यूट्रीएंट्स दें. बाल खूबसूरती का सबसे अहम हिस्सा होते हैं. यही वजह है कि महिला हो या पुरुष सभी को अपने बालों से बहुत प्यार होता है.अधिकतर महिला की चाहत होती है कि उसके बाल लंबे, घने और चमकदार रहे. यदि आप घने, लंबे और मुलायम बाल चाहते हैं. तो इसके लिए हम आपको यहां पर एक ऐसा हेयर मास्क (Hair Mask) बनाने का तरीका बताएंगे, वह सिर्फ 3 चीजों से बनकर तैयार हो जाता है.

यह भी पढ़ें: बालों की प्रत्येक समस्या को खत्म कर देगी सिर्फ 1 कप दही! ऐसे बनाए दही हेयर स्पा क्रीम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेयर मास्क को बनाने के लिए जिस जरूरी बेस इंग्रीडिएंट का उपयोग होता है वह है शिकाकाई. यह हेयर की ग्रोथ के लिए बढ़िया है. इसके साथ ही बालों की कई परेशनियों को दूर भी करता है. तो चलिए जानते हैं इसे सिर पर लगाने के लिए कैसे बनाएं शिकाकाई (Shikakai) हेयर मास्क.

यह भी पढ़ें: उम्र से पहले सफेद होने लगी है दाढ़ी, जानें इसके पीछे की 4 वजह

हेयर ग्रोथ के लिए शिकाकाई हेयर मास्क

शिकाकाई हेयर मास्क बनाने को बनाने के लिए एक कप दही, एक कप शिकाकई और एक विटामिन ई कैप्सूल की आवश्यकता होगी. आप सबसे पहले शिकाकाई को पानी में भिगो लें. इसके बाद जब शिकाकाई मुलायम हो जाए तो इसे पीसकर पतला करने के बाद पानी से छान लें. शिकाकाई के पानी को दही (Curd) में मिला लें. अब दही में विटामिन कैप्सूल को मिलाकर अच्छे से मिलाकर बालों पर लगाएं. आपको हेयर मास्क बालों पर करीब 30 से 40 मिनट के बीच लगाकर रखना होगा. इसे आप शैंपू की सहायता से छुड़ा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hair Oiling: बालों में तेल लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, हेयर होंगे हेल्दी

शिकाकाई हेयर मास्क के फायदे

-शिकाकाई विटामिन का बढ़िया स्त्रोत है. यह बालों को जरूरी नमी देने का काम करता है और साथ ही बेजान और रूखेपन बालों की परेशानी से निजात दिलाता है.

-हेयर मास्क में शिकाकाई और दही होने की वजह से यह स्कैल्प के लिए भी बहुत बढ़िया है.

यह भी पढ़ें: बालों में तेल लगाने के बाद भूलकर भी न करें ये काम, वरना फायदे की जगह उठाना पड़ेगा नुकसान!

-यह हेयर मास्क बालों में जमे बिल्ड-अप से भी छुटकारा मिलता है.

-डैंड्रफ को दूर करने के लिए फायदेमंद है.

-दही बालों को प्रोटीन देता है जिससे कमजोर बाल मजबूत बनते हैं.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)