एक दौर था जब उम्र बढ़ने के साथ बाल सफेद होते थे लेकिन अब तो किसी भी उम्र में बाल सफेद हो जाते हैं. बालों का सफेद होना शरीर में किसी ना किसी पोषक तत्व की कमी का संकेत होता है. उम्र के साथ अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो ये प्राकृतिक है लेकिन अगर 45 साल के पहले आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो कुछ पोषक तत्वों का सेवन आपको करना चाहिए. मगर किसी भी उम्र के लोगों को अपने बाल सफेद करना हो तो बस कुछ चीजों का इस्तेमाल करें.

यह भी पढ़ें: एक दिन में कितना Hair Loss होता है नॉर्मल, जानें कब-कब झड़ते है आपके बाल

सफेद बालों को काला बनाए ये चीजें

1. आंवला का पाउडर: आयुर्वेद में आंवले को बहुत ही लाभकारी बताया गया है. एक बर्तन में एक कप आंवले का पाउडर डालिए और उसे काला होने तक पका लें. इसके बाद उसमें 500 मिली नारियल का तेल डालकर 20 मिनट तक पकाएं. 24 धंटे बाद इसे बोतल में भरकर रख लें और दो हफ्ते तक इस मिश्रण को बालों में लगाएं. ये एक प्राकृतिक तरीका है बाल काले करने का.

2. करी पत्ता: वैसे तो आप अलग-अलग तरह की डिश बनाने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन इसे आप प्राकृतिक रूप से भी इस्तेमाल कर सकते हैं. करी पत्ता को 2 चम्मच आंवला पाउडर और 2 चम्मच ब्राम्ही पाउडर के साथ अच्छे से पीस लें. अब इस मिश्रण को पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और बालों में लगाएं. करीब आधे घंटे बाद बालों को धो लें इससे सफेद बाल काले हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Hair Care: बालों के लिए कौन सा तेल ना करें इस्तेमाल, जानें इस सवाल का सटीक जवाब

3. काली चाय: वैसे तो फैट कम करने में आपने ब्लैक टी पी होगी लेकिन अब इसका इस्तेमाल बालों के लिए भी कर लें. काली चायपत्ती को पका कर रख लें और शैंपू से बालों को धुलने के बाद उसे सिर पर लगाएं. ऐसा करते रहें बाल धीरे-धीरे काले हो जाएंगे.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: तेजी से बाल बढ़ाना चाहते हैं, तो मेहंदी में मिलाकर लगाएं बस ये एक चीज