बालों (Hair) का झड़ना एक ऐसी समस्या है जिससे हर दूसरी महिला प्रभावित होती है. स्कैल्प (Scalp) की गंदगी, धूल-मिट्टी, प्रदूषण हमारे बालों (Hair) को कमजोर करते हैं और बालों का झड़ना लगा रहता है. बालों के झड़ने को रोकने के लिए महिलाएं तमाम टिप्स अपनाती हैं. तेल लगाने के बाद बालों की स्कैल्प (Scalp) ढीली हो जाती है और स्कैल्प के कमजोर बाल तेजी से गिरने लगते हैं. इसके अलावा बालों में ऑयलिंग (Oiling) से जुड़ी गड़बड़ियां भी, तेल लगाने के बाद बाल झड़ने का कारण बन सकती हैं.

यह भी पढ़ें: Benefits of Eggs : ठंड में खाये अंडे की जर्दी, जानें इससे होने वाले फायदे

जैसे कि पहले से उलझे बालों में तेल लगाना, ज्यादा तेल लगाना या फिर गंदे बालों में तेल लगाना. ऐसे में जरूरी ये है कि हमें तेल लगाने के बाद बाल झड़ने के सही कारणों (Hair fall after oiling causes) के बारे में पता लगाना चाहिए और फिर उन बातों का ध्यान रखते हुए अपने बालों की ऑयलिंग करनी चाहिए.

ऑयलिंग के दौरान करने वाली गलतियां

1.ऑयलिंग करने के बाद तुरंत अपने बालों में कंघी न करें. तेल लगाने के बाद आपका स्कैल्प रिलैक्स मोड पर होता है, ऐसे में जब आप बालों को खींचते हुए कंघी करें, तो बाल झड़ेंगे.

2.चंपी करने के बाद तुरंत सिर न धोएं. कई सारे लोग तेल लगाने के पांच मिनट बाद ही बालों को धो लेते हैं. इससे आपके बालों को किसी तरह का फायदा नहीं मिलता. तेल लगाने के बाद उसे आपके स्कैल्प को नरिश (Nourish)करने के लिए थोड़ा वक्त दें, तेल लगाने के एक घंटे बाद ही बालों को धोएं.

यह भी पढ़ें: Weight Loss: कड़ी पत्ते से बनी ये सुपर ड्रिंक, करती है वजन कम करने में मदद

3. तेल लगाने के बाद अपने बालों को कसकर बांधना बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है और इनको अंदर से कमजोर कर सकता है. इससे आप की जड़ों पर दबाव बढ़ सकता है और आपके बाल कमजोर हो सकते हैं, जो बालों के झड़ने का एक कारण बन सकता है. फिर 3 से 4 घंटे के बाद जब आप बालों में कंघी करके उसे शावर की तैयारी करेंगे तो आप देखेंगे कि आपके बाल तेजी से झड़ेंगे.

4. चंपी करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है. मगर बहुत ज्यादा देर तक चंपी करने से भी बाल झड़ सकते हैं, लंबे समय तक मसाज करने से बाल कमजोर या फिर टूट सकते हैं और इससे बालों के टेक्सचर पर भी असर पड़ता है.

5. लंबे समय के लिए बालों में तेल लगे रहने देने से ये स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकते हैं. दरअसल, स्कैल्प की त्वचा कुछ प्राकृतिक तेलों का उत्पादन करती है जो अच्छी नमी बनाए रखती है. लेकिन अगर तेल ज्यादा देर तक रखा जाए तो नमी ज्यादा होगी जिससे पिंपल्स और रैशेज होंगे और बालों झड़ने लगेंगे.

यह भी पढ़ें: अमरूद का सेवन कब करना चाहिए? जानें इस फल से जुड़े तमाम सवालों के जवाब

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.