खराब जीवनशैली (Lifestyle) ने आजकल युवाओं में कई तरह की समस्याएं बढ़ा दी हैं. लोगों में कम उम्र में ही कई तरह की स्वास्थ्य (Health) संबंधी परेशानियां सामने आ रही हैं. इनमें से एक है बालों का सफेद होना. बढ़ती उम्र में तो बालों का सफेद (Grey hair problem) होना आम बात है लेकिन कम उम्र में ही अगर बाल सफेद हो जाएं तो यह समस्या काफी परेशान कर देती है. असमय बालों का सफेद होना (hair problem) मानसिक रूप से भी व्यक्ति को परेशान करता है. ऐसे में इससे ग्रसित लोग जल्द से जल्द इस समस्या का निदान चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: इन 4 Vitamins की कमी से चेहरे पर होते हैं पिम्पल

आसानी से नैचुरल तरीके से बाल काले नहीं होने पर कई लोग केमिकल वाले हेयर कलर (hair color) का इस्तेमाल करने लगते हैं, जो बालों को जल्द ही और ज्यादा खराब कर सकते हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको नैचुरल तरीके से बाल काले कैसे किए जाते है, इसका एक रामबाण उपाय बताएंगे.

यह भी पढ़ें: कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाए ये चीज, शानदार ग्लो देख लोग बोलेंगे Wow

इमली की पत्ती से सफेद बालों को कैसे करें काला?

इमली के हरे पत्ते बालों को काला करने के लिए (tamarind leaves for grey hair treatment) बेहद लाभकारी होते हैं. यह नेचुरल हेयर डाई का काम करते हैं. इनका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी इमली के पत्तों को पानी से साफ करके उसका पेस्ट बना लें और फिर इस पेस्ट की मात्रा से थोड़ा ज्यादा दही इसमें मिला लें. अब इस पेस्ट को बालों में जड़ तक लगाएं और अच्छे से मसाज करें. इस हेयर पैक को आप एक घंटे लगभग बाल में लगा रहने दें फिर साफ पानी से धो लें.

यह भी पढ़ें: त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है अखरोट के छिलके, जानें उपयोग का तरीका

इमली के पत्तों से बाल काले करने का एक और उपाय है. इमली के पत्ते को एक लीटर पानी में उबाल लीजिए. इन्हें तब तक उबालें जब तक पानी आधा ना हो जाए. फिर उसे छानकर एक स्प्रे वाले बोतल में भर लें. शैंपू करने से पहले इसे बालें में स्प्रे कर लीजिए. इससे बालों की सफेदी जल्द दूर हो जाएगी और बाल फिर काले हो जाएंगे.

नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें.